Indore Crime News: छेड़छाड़ से रोका तो पेट में चाकू घोंपा
Indore Crime News: आरोपित आए दिन बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। समझाने गया तो उसने चाकू निकाला और फरियादी के पेट में घोंप दिया।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 11 Oct 2021 08:45:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Oct 2021 08:45:44 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore Crime News। राम रहीम कालोनी में रहने वाले फरियादी ने आरोपित समीर के खिलाफ छेड़छाड़ और चाकूबाजी का केस दर्ज कराया है। राऊ थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी ने बताया कि आरोपित आए दिन बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है। रविवार को आरोपित ने भद्दे कमेंट किए तो उसने घर आकर पिता को पूरी बात बताई। फरियादी पिता जब आरोपित को समझाने गया तो उसने चाकू निकाला और फरियादी के पेट में घोंप दिया। आरोपित ने वहां से जाते हुए कहा कि अगली बार यदि रोकटोक की तो वह जान से खत्म कर देगा। घटना के बाद से आरोपित फरार है।
घर पर पथराव, कार में तोड़फोड़
बाणगंगा थाना पुलिस ने महादेव वाघमारे की शिकायत पर भारत सोलंकी, सन्नाी, अजय और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। महादेव ने बताया कि आरोपितों ने पहले घर पर पथराव किया और फिर घर के सामने खड़ी कार एमपी-09-सीआर-9808 के कांच फोड़ दिए। फरियादी ने बताया कि पुराने झगड़े को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे लेकर मारपीट की।
निजी कालेज में गरबा कराने पर हंगामा
गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित आक्सफोर्ड कालेज में रुपये लेकर गरबा करवाया जा रहा था। साथ ही गरबे में वर्ग विशेष के चार लड़के भी पहुंचे थे। सूचना मिली तो हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। संगठन की शिकायत पर चारों लड़कों को थाने भिजवाया और कालेज के अक्षय तिवारी के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।