
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नए वर्ष में वारदातों की शुरुआत कत्ल से हुई है। दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे 22 साल के आयुष गुप्ता की टंट्या भील चौराहे पर गले में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। विवाद हार्न बजाने की बात पर हुआ था। रविवार रात पुलिस ने द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा और जूनी इंदौर क्षेत्र से पांच आरोपितों को पकड़ा है।
घटना शनिवार रात करीब पौने 3 बजे की है। करैरा (शिवपुरी) निवासी आयुष हार्डवेयर कारोबारी विनोद गुप्ता का बेटा था। इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) की पढ़ाई के साथ वह पिता का कामकाज भी संभालता था। शनिवार रात उसने दोस्तों के साथ नया साल मनाया और सोने से पहले चाय पीने निकला।
एक बाइक पर तीन दोस्त आयुष गुप्ता, विनोद गुप्ता और राजदीप साहू भोलाराम उस्ताद मार्ग से टंट्या भील चौराहे की तरफ एमबीए चायवाला दुकान पर आ रहे थे। एबी रोड पर तीन-चार लड़के रास्ता घेर कर चल रहे थे। राजदीप ने हटने के लिए हार्न बजाया तो लड़कों को बुरा लगा। राजदीप से अपशब्द कहे। विवाद बढ़ने पर चले गए। फिर कुछ देर बाद लौटकर आए।
मोनू ज्ञानी जी के ढाबे पर आयुष को पकड़ा और कहा कि तू बहुत आंख दिखा रहा था। फिर उसके गले में बाईं तरफ चाकू मार दिया। आयुष जख्मी होकर गिर गया। दोस्त आयुष को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने स्थिति देख हाथ खड़े गए दिए। तुरंत चोइथराम अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को पिता इंदौर पहुंचे और इकलौते बेटे का शव देख बेहोश हो गए। भंवरकुआं पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी नाबालिग हैं। पुलिस को घटना स्थल से आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
आंखें मूंद लेती है पुलिस
जिस जगह घटना हुई, वहां शनिवार रात करीब 200 युवकों की भीड़ थी। नशे में धुत युवक मोबाइल की लाइट पर नाच-गाना कर रहे थे। ज्यादातर शराब के नशे में थे। पुलिस की गाड़ियां कई बार गुजरीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। चाय-नाश्ते की दुकानों पर खड़े ज्यादातर युवा शराब के नशे में थे। नाइट कल्चर की आड़ में नियम विरुद्ध कैफे और रेस्त्रां चल रहे हैं। बीट इंचार्ज और दुकानदारों का गठजोड़ होने से रोकटोक नहीं होती।
आयुक्त ने हाट स्पाट चिह्नित करने को कहा था
पिछले सप्ताह हुई समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा था कि सभी टीआइ अलर्ट हो जाएं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तक अपराध नहीं होना चाहिए। इंदौर में साल की शुरुआत में ही हत्या हो गई। आयुक्त ने तो सभी टीआइ से अपने-अपने क्षेत्र के हाट स्पाट चिह्नित कर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। ज्यादातर घटनाएं हाट स्पाट पर ही हो रही हैं
Indore Crime News: इंदौर में रात पौने तीन बजे युवक की हत्या, हार्न बजाने की बात पर हुआ था विवाद#Indore #MadhyaPradesh #MPNews https://t.co/BWs6y7P43h pic.twitter.com/kdtPqVuTJI
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 1, 2023
पैदल जा रहे अधेड़ को कार ने टक्कर मारी, मौत
इंदौर। तेजाजी नगर ब्रिज के पास सड़क पार कर रहे अधेड़ को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, बालकिशन विश्वकर्मा (55) शुक्रवार रात बेटे के घर पैदल जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि बेटे की तबीयत खराब थी, इसलिए वह उसके घर पर सोने जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।