Indore Crime News: नर्मदापुरम निवासी युवक ने इंदौर में की खुदकुशी
Indore Crime News: नर्मदापुरम निवासी 35 वर्षीय बलराम श्याम सुंदर गौर इंदौर में रहकर काम कर रहा था।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 12:22:10 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Feb 2024 01:41:16 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Crime News। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना ट्रांसपोर्ट नगर की है। नर्मदापुरम निवासी 35 वर्षीय बलराम श्याम सुंदर गौर इंदौर में रहकर काम कर रहा था। मंगलवार को उसने फांसी लगा ली।
नाबालिग पर हमला
एमआइजी थाना क्षेत्र में 16 साल के बच्चे पर चाकूओं से हमला कर दिया। आरोपितों ने बच्चे से तीन महीने पुराने हत्याकांड के बारे में पूछा था। घटना नया बसेरा की है। पुलिस ने राम पिपल्दे, दीपक उर्फ टकला और आशुतोष पर केस दर्ज किया है। आरोपित सत्यम शंकर सरदार निवासी रामाबाई नगर को नया बसेरा में रोहित के घर लेकर आए और
तिलक नगर थाना क्षेत्र में हुए आनंद हत्याकांड के बारे में पूछने लगे। सत्यम ने जानकारी से इनकार किया तो चाकू मार दिया।