Indore Crime News: शेयर का झांसा देकर पेट्रोल पंप संचालक से 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी
आरोपितों ने इस तरह कनक से 1 करोड़ 16 लाख रुपये से ज्यादा राशि जमा करवा ली। कनक ने पुलिस को बताया उसको निवेश की राशि करोड़ों में दिखाई दे रही थी। निकालने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उससे 10 प्रतिशत सर्विस टेक्स(14 लाख) और 18 लाख अन्य बहाने से ले लिए।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 11:36:47 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 11:45:14 PM (IST)
इंदौर में पेट्रोल पंप संचालक से ठगी।HighLights
- झारखंड-पश्चिम बंगाल के फर्जी खातों में जमा करवाए थे रुपये।
- मामले में एक्शन लेते हुुए साइबर सेल ने 64 लाख होल्ड करवाए।
- राज्य साइबर सेल ने पूरे गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। रातों रात करोड़पति बनाने और शेयर बाजार में करोड़ों का मुनाफा करवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने धार के पेट्रोल पंप संचालक कनक सोनी से 1 करोड़ 16 लाख रुपये ठग लिए। राज्य साइबर सेल ने ठगी में शामिल पूरे गिरोह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने झारखंड,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र के 15 से ज्यादा फर्जी खाते और सिमकार्ड ट्रेस कर ली है। पुलिस ने ई-मेल द्वारा 64 लाख रुपये होल्ड करवा दिए हैं।
यह है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी कनक कुमार पुत्र धन्नालाल सोनी निवासी एलआईजी कॉलोनी धार के साथ हुई है।
- कनक का बरमंडल गांव में पेट्रोल पंप है और फिलहाल वह मंगल मार्ग(गांधीनगर) में रहते है।
- उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ समय से आर्थिक परेशानी चल रही है।
- रुपयों के लालच में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने लगे थे।
- 11 अप्रैल को आराध्या मिश्रा नामक युवती का मैसेज आया और उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए कहा।
- ग्रुप में कईं लोग जुड़े थे जो निवेश और मुनाफा के संबंध में चर्चा करते थे।
- कनक ने युवती की बातों में आकर एससी-एलिट एप इंस्टाल कर ली।
- उसने ऑनलाइन डी-मेट अकाउंट खोलने का बोला और कनक को आइडी पासवर्ड बनाकर दे दिए।
- आरोपित चैटिंग कर सर्विस और शेयर के लिए रुपये जमा करवाने के लिए अलग खाते मुहैया करवाते थे।
- आरोपितों ने इस तरह कनक से 1 करोड़ 16 लाख रुपये से ज्यादा राशि जमा करवा ली।
- कनक ने पुलिस को बताया उसको निवेश की राशि करोड़ों में दिखाई दे रही थी।
- निकालने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उससे 10 प्रतिशत सर्विस टेक्स(14 लाख) और 18 लाख अन्य बहाने से ले लिए।
इन खातों में जमा हुई पंप संचालक से ठगी राशि
श्री बालाजा आटो कंस्लटेंसी(बंधन बैंक) तेलांगाना,रथला वजु राजू तेलांगाना,मैसर्स अनिर्वन बेवरेज दिनाजपुर(पश्चिम बंगाल),नरेश चंद्र सरकार दिनाजपुर(पश्चिम बंगाल),मैसर्स एमबी फिश सप्लायर्स 24 परगना पश्चिम बंगाल,शांतनु विश्वास पश्चिम बंगाल,आरोग्या वेदिन नेचुरल केयर भोपाल। पुलिस को आंध्र प्रदेश,मुंबई,तेलांगाना,हेदराबाद के खाते और सिमकार्ड भी पता चले है।