Indore Crime News: इंदौर में लोकसभा चुनावों से पहले पुलिस ने पकड़े 90 हजार से ज्यादा के नकली नोट
Indore Crime News: सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में दबिश देकर कार्रवाई की और चार आरोपितों गिरफ्तार कर लिया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 23 Mar 2024 12:43:23 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Mar 2024 12:55:46 PM (IST)
Indore Crime News: इंदौर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सतर्क हो गई है और जांच अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार रात को नकली नोट चलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों से 90 हजार से अधिक नकली नोट बरामद किए। आरोपित इन नकली नोटों को खरगोन व खंडवा में वितरित करना चाहते थे। नकली नोट ले जाने की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में दबिश देकर कार्रवाई की और चार आरोपितों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इसमें सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
news updating..........