इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore crime news। लंबे अर्से से पुलिस को छका रहे 45 अपराधियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। जिसमें नौ महिला आरोपित शामिल है। एसपी इसके पूर्व 81 आरोपितों पर इनाम घोषित कर चुके हैं। ज्यादातर इनामी धोखाधड़ी के आरोप में फरार है। पहली सूची में भी कॉलोनाइजर और एडवाइजरी फर्म संचालक ज्यादा थे। एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीमें भी बना दी है।
एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पूर्वी क्षेत्र में लंबित अपराधों की समीक्षा की गई थी। इस दौरान थाना प्रभारियों ने बताया कि कईं आरोपितों की गिरफ्तारी शेष होने के कारण विवेचना लंबित है। सभी टीआइ से उनके थानों में फरार आरोपितों की जानकारी मांगी और इनाम घोषित कर दिया। सूची में कॉलोनाइजर प्रफुल्ल गाडगे का नाम भी शामिल है। गाडगे पर प्लॉट मालिकों से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है।
देखें इनामी आरोपितों की सूची
मुकेश पुत्र शिवनारायण ,भानुप्रताप पुत्र राज प्रताप, धर्मराज पुत्र बसंतीलाल, योगेश पुत्र शिशुपाल चौहान,जितेंद्र पुत्र मांगीलाल शर्मा, प्रफुल्ल पुत्र पुरुषोत्तम गाड़गे, अफसर नवाब बेग, सागर सोनी, जमील खान, आनंद कौशल, प्रवीण पुत्र मुरारीलाल पटेल, उमेश पुत्र रामेश्वर नरवरिया, शिवराम पुत्र राजबहादुर, पप्पू पुत्र रमेश पटेल, लीलाधर, माखनलाल पुत्र सावंतसिंह वर्मा, सुमन पति माखनलाल वर्मा, प्रवीण पुत्र मुरारीलाल पटेल, गोपाल पुत्र दिलीप पटेल, दिलीप पुत्र रामरतन सेन, महेंद्र पुत्र महेशसिंह गोसाई, अमित पुत्र नंदन रत्नाकर, नंदन पुत्र भजनलाल रत्नाकर, उमेश पुत्र रामेश्वर नरवरिया, शिवराम पुत्र राजबहादुरसिंह, प्रमोद पुत्र रामेश्वरसिंह, बिरवाती पति उमेशसिंह, भागवती पति रामेश्वर, पप्पू पटेल, सुनील पुत्र ताराचंद जैन, मोबिन पुत्र रफीक अंसारी, रेखा पति कुमार, मुनमुन देवी पति सीताराम, शेख सुल्तान, रोजन बीबी पति मुरसाद अंसारी, रोहित सिन्हा, कंचन सिन्हा, विक्रम त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, सागरसिंह, रेणुका शर्म, सुनील कुमार बत्रा, जयप्रकाश शर्मा, राधिका मिश्रा, दीपक पुत्र राधेश्याम शर्मा।