Sextortion in Indore: सेक्सटार्शन, अश्लील वीडियो की धमकी देकर गैंग ने साफ्टवेयर इंजीनियर से रुपये ऐंठे
Sextortion in Indore: फेसबुक मैसेंजर पर ही युवती ने इंजीनियर को दोस्ती और वीडियो काल के लिए मना लिया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 11:48:27 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Aug 2023 11:50:29 AM (IST)
आइटी कंपनी का साफ्टवेयर इंजीनियर भी सेक्सटार्शन गैंग का शिकार हो गया।HighLights
- गैंग के सदस्यों ने अश्लील वीडियो की धमकी देकर उससे रुपये ले लिए।
- इंजीनियर को युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
- इंजीनियर ने वीडियो काल उठाया तो युवती निर्वस्त्र अवस्था में दिखाई दी।
Sextortion in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आइटी कंपनी का साफ्टवेयर इंजीनियर भी सेक्सटार्शन गैंग का शिकार हो गया। गैंग के सदस्यों ने अश्लील वीडियो की धमकी देकर उससे रुपये ले लिए। पीड़ित इंजीनियर ने पुलिस कमिश्नर और पुलिस उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को उन नंबरों की जानकारी भी मुहैया करवाई जिनसे काल और मैसेज आ रहे थे। पीड़ित संचार नगर में रहता है।
शुरुआत फेसबुक से हुई है। इंजीनियर के पास तीन अगस्त को सुमन अग्रवाल के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जैसे ही इंजीनियर ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की, युवती चैटिंग करने लगी।
फेसबुक मैसेंजर पर ही उसने दोस्ती और वीडियो काल के लिए मना लिया। युवती ने कहा कि वह उसको वीडियो काल करना चाहती है। जैसे ही इंजीनियर ने वीडियो काल उठाया निर्वस्त्र अवस्था में युवती दिखाई दी। इंजीनियर को लगा कुछ गड़बड़ है। उसने तत्काल फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।
Indore Crime News: इंजीनियर के पास अनजान नंबरों से काल आए
कुछ देर बाद ही उसके पास अनजान नंबरों से काल आना शुरू हो गए। एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच वाला बताया और कहा कि तुम्हारा
अश्लील वीडियो सामने आया है। तुम अवैध गतिविधियों में लिप्त हो। लड़कियों के साथ गलत कार्य करते हो। तुम्हारा वीडियो
यू-ट्यूब पर चला जाएगा। उसने वीडियो रोकने के लिए राहुल शर्मा से बात करने की सलाह दी। यह भी कहा कि वीडियो नहीं रुका तो कार्रवाही करना पड़ेगी।
इंजीनियर घबरा गया और राहुल को काल लगाया। राहुल ने खुद को यू-ट्यूब का हेड बताया और कहा कि वीडियो वैसे तो 90 प्रतिशत अपलोड हो चुका है, लेकिन फिर भी रोकने की कोशिश करेगा। उसने वीडियो अपलोडिंग से रोकने के लिए 33 हजार रुपये ले लिए।
इंदौर पुलिस साइबर टीम मामला दर्ज कर जांच कर कर रही है।