इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नववर्ष का जश्न मनाने दोस्त के यहां गई युवती ने रविवार सुबह 5 बजे रेसकोर्स रोड स्थित गोकुल रेसीडेंसी की नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती साफ्टवेयर इंजीनियर थी और हैदराबाद की कंपनी में काम करती थी। अभी उसका वर्क फ्राम होम चल रहा था।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक मृतका 23 वर्षीय प्रथमा पुत्री पृथ्वी चौकसे निवासी एचआइजी कालोनी है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के कारण मैं लंबे समय से परेशान हूं। यह बात परिवार को बताना ठीक नहीं है।
फ्लैट नंबर 209 में रहने वाली दोस्त सौम्या ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ प्रथमा और एक अन्य दोस्त रुकी हुई थी। वे दोनों रात 12 बजे सो गई थीं। मैं लैपटाप में अपना काम कर रही थी। रात 3 बजे उनकी नींद खुली तो हम बात करने लगे और थोड़ी देर बाद तीनों को नींद लग गई। सुबह 5 बजे मुझे घटना का पता चला। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, मुझे नहीं पता। छत से पुलिस को मोबाइल और चप्पल मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मोबाइल की जांच में कारण सामने आ सकता है। प्रथमा की मां डाक्टर है।
गार्ड ने दी सूचना
सुबह 5 बजे बिल्डिंग के पार्किंग क्षेत्र से कुछ गिरने की आवाज आई। गार्ड ने जाकर देखा तो युवती खून में लथपथ पड़ी थी। इसके बाद रहवासियों और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से युवती को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक ने शौचालय में फांसी लगाई
इंदौर। बिलासपुर-इंदौर ट्रेन के शौचालय में एक युवक ने फांसी लगा दी। शुक्रवार सुबह 11 बजे जब यह ट्रेन इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवक शौचालय में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार, युवक ने गमछे से फंदा बनाया था। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।