Indore Crime News: इंदौर में नौकरी का झांसा देकर तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर झाड़ियों में फेंका
Indore Crime News: छात्रा को आरोपित छोटी खजरानी से अपने साथ बैठाकर ला रहे थे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 05 Sep 2023 07:09:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Sep 2023 02:09:18 PM (IST)
छात्रा को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे थाने लेकर पहुंचे।Indore Crime News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें सोमवार को आरोपितों ने नौकरी का झांसा देकर छात्रा को कार में बैठाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद निपानिया रिंग रोड़ पर झाड़ियों में फेंककर भाग निकले। वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने छात्रा को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे थाने लेकर पहुंचे।
कार्यकर्ता राजेश गौर ने बताया कि मैं बैठक के लिए निपानिया जा रहा था। तभी रिंग रोड़ पर छात्रा लेटी हुई थी। वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद उसके ऊपर पानी डालकर उठाया। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ। फेजान खान, जितेंद्र, राहुल अपने साथ नौकरी का झांसा देकर कार में लेकर आए और दुष्कर्म कर यहां पटक गए। छात्रा रूस्तम के बगीचे की रहने वाली है और आरोपित छोटी खजरानी के रहने वाले हैं।
फिलहाल पुलिस छात्रा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है। बताया जा रहा है कि छात्रा को आरोपित छोटी खजरानी से अपने साथ बैठाकर ला रहे थे। गौरतलब है कि पुलिस की रात्रि गश्त की एक बार फिर पोल खुलती हुई नजर आ रही है। छात्रा को आरोपित छोटी खजरानी से निपानिया तक साथ लेकर आ गए, लेकिन पूरे रास्ते भर पुलिस ने कहीं भी इनकी कार को नहीं रोका। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।