Indore Crime News: मंदिर में मूर्ति के बाद दान पेटी चुराने पहुंचा चोर, दर्शनार्थियों ने पकड़ लिया
Indore Crime News: माता मंदिर से करीब 15 दिन पूर्व अज्ञात बदमाश भगवान गणेश की मूर्ति चुरा कर ले गया था। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 28 Mar 2023 06:20:53 PM (IST)Updated Date: Tue, 28 Mar 2023 06:20:53 PM (IST)

Indore Crime News: इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। मंदिर से मूर्ति चुराने वाले आरोपित को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोर 15 दिन बाद उसी मंदिर में दानपेटी चुराने पहुंचा था। सीसीटीवी फुटेज से लोगों ने उसे पहचान कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विदुरनगर का है। माता मंदिर से करीब 15 दिन पूर्व अज्ञात बदमाश भगवान गणेश की मूर्ति चुरा कर ले गए थे।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर मिल गई थी। मंगलवार को आरोपित पुन: इसी मंदिर में दानपेटी चुराने पहुंच गया, लेकिन नवरात्रि के कारण मंदिर में लोगों की आवाजाही ज्यादा थी। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज से उसको पहचान लिया। रुपये चुराने के पहले उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपित की पहचान गोपाल पाराशर निवासी एरोड्रम के रूप में हुई है।
महिला को लूटा,कार सवारों ने पकड़ा
इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से फोन लूट लिया। कार सवारों ने करीब तीन किमी दूर तक पीछा किया और दोनों को दबोच लिया। एक आरोपित नाबालिग है। छोटी खजरानी निवासी संगीता पति जितेंद्रसिंह से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार को बर्फानी धाम कालोनी के समीप फोन लिया था। पीछे आ रहे कार सवारों ने पलासिया तक पीछा किया और दोनों आरोपितों को टक्कर मार कर पकड़ लिया।