Indore Crime News: लॉकडाउन में दुकान बंद हो गई तो सांप दिखाकर मांगने लगे भीख
इंदौर के एमजी रोड पर तीन दो मुंहे और एक धीवड़ सांप सहित चार सपेरे पकड़ाए।
By dinesh.sharma
Edited By: dinesh.sharma
Publish Date: Fri, 13 Nov 2020 08:30:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Nov 2020 09:12:45 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कृष्णपुरा छत्री क्षेत्र में शुक्रवार को साधू की वेशभूषा में घूमकर भीख मांग रहे चार संदिग्ध को एमजी रोड पुलिस ने पकड़ा। इनके पास से चार सांप जब्त किए गए। बाद में इन आरोपित को वन विभाग को सौंप दिया। जहां आरोपितों ने बताया कि लॉकडाउन में दुकान बंद हो गईं। दिल्ली में कोई व्यवसाय नहीं। इधर सांप दिखाकर भीख मांगने लगे। मामले में विभाग आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगा।
एमजी रोड पुलिस ने नीरज नाथ, लालू नाथ, रोहित नाथ और मनोज नाथ को पकड़ा है। इनके पास तीन दो मुंहे और धीवड़ प्रजाति के सांप मिले। बताया जाता है कि ये दो मुंहे सांप को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पूछताछ में पुलिस को आरोपितों ने बताया कि वे बच्चों की सलामती के लिए मन्नत के नाम पर लोगों को सांप दिखाते हैं। साथ ही उन्होंने देवगुराड़िया स्थित मंदिर में शिवलिंग पर इन सांप को छोड़ना बताया। मामला वन विभाग को सौंपने के बाद आरोपितों को नवलखा रेंज कार्यालय में रखा। यहां उनके परिवार की महिलाएं भी पहुंच गई और छोड़ने के लिए हंगामा करने लगी। फिर आरोपितों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में छोटी सी दुकान बंद हो गई, जिससे तीन परिवारों का गुजारा चलता था। सपेरे जाति का होने से फिर सांप पकड़कर इंदौर में भीख मांगने आए। त्योहार होने से यहां कुछ दिन रहने वाले थे। डिप्टी रेंजर अनिता भंडोले ने वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। रेंजर सुरेश बारोले ने बताया कि शनिवार को चार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।