Indore Dehradun Express: अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में गफलत
Indore Dehradun Express: दोनों ट्रेने इंदौर से 6.40 बजे होती है रवाना। बुधवार-गुरुवार को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से तो शनिवार-रविवार को इंदौर स्टेशन से चलती है। देहरादून पहुंचने का समय एक समान।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 27 Jul 2023 10:24:38 AM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Jul 2023 02:14:17 PM (IST)
यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन को विगत माह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया।Indore Dehradun Express: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर से सप्ताह में चार दिन देहरादून के लिए ट्रेन चलती है। सप्ताह में दो दिन इंदौर रेलवे स्टेशन और सप्ताह में दो दिन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हाेती है। अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेन चलने से यात्रियों में हमेशा गफलत बनी रहती है। असमंजस के कारण कई बार यात्री गलत स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में दोनों ट्रेनों को एक ही स्टेशन से चलाने की मांग की गई है। सांसद और पश्चिम रेलवे के जीएम को इसके लिए पत्र लिखा गया है।
इंदौर रेलवे स्टेशन से सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस चलती है, जबकि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 14309 इंदौर-देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को रवाना हाेती है। दोनों ट्रेनें इंदौर से शाम 6.40 बजे रवाना हाेती है और अगले दिन शाम 7.45 बजे देहरादून पहुंचती है। अलग-अलग स्टेशन से चलने के कारण यात्री ट्रेन को लेकर हमेशा गफलत में रहते है।
कई बार यात्री इंदौर स्टेशन की अपेक्षा लक्ष्मीबाई नगर पहुंच जाते है। यहां पहुंचने पर पता चलता है कि ट्रेन इंदौर स्टेशन से चलेगी। क्षेत्रीय रेल उपयोकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने सांसद शंकर लालवानी और पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र को पत्र लिखकर ट्रेन को एक ही स्टेशन से चलाने की मांग की है। वर्मा का कहना है कि अलग-अलग स्टेशन होने से यात्री में असमंजस की स्थिति रहती है।
उज्जैन एक्सप्रेस का किया है विस्तार
उज्जैनी एक्सप्रेस पहले सप्ताह में दो दिन उज्जैन से देहरादून के बीच चलती थी। यह ट्रेन देहरादून से शुक्रवार और शनिवार को सुबह 5.50 बजे रवाना होकर अलगे दिन सुबह 3.55 बजे उज्जैन पहुंच जाती थी। यहां शेष समय ट्रेन खड़ी रहती थी। इंदौर के यात्रियों को सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए निजी टैक्सी और अन्य साधन से आना पड़ता था। यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन को विगत माह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया।
एक स्टेशन से चले
दोनों ट्रेनों के चलने का समय एक जैसा है, लेकिन चलती अलग-अलग स्टेशन से है, इसलिए यात्रियों में गफलत रहती है। दोनों ट्रेनों को इंदौर रेलवे स्टेशन या लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन स्टेशन से चलाया जाए। दोनों ट्रेनों को इंदौर रेलवे स्टेशन से चलाकर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर स्टाप दिया जाए। ताकि यात्री दोनों स्टेशनों से कहीं से भी बैठ सकें।