नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा ने गुरुवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने छेड़छाड़ से परेशान होने का शक जताया है। तीन महीने पूर्व कुछ लोगों की शिकायत भी की थी। पुलिस ने इससे इनकार किया है। छात्रा का मोबाइल जब्त कर लिया है। काॅल डिटेल निकाली जा रही है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 दीशेष अग्रवाल के अनुसार घटना रात करीब आठ बजे चितावद की है। 14 वर्षीय टीया पुत्री राजेश का शव स्वजन एमवाय अस्पताल ले गए थे। डाॅक्टर ने टीया को मृत घोषित कर थाने में सूचना दी।राजेश हलवाई का काम करता है। उसकी चार बेटियां है।पति-पत्नी काम से घर से बाहर चले गए थे। तीन बेटियां नीचे काम कर रही थी। टीया कपड़े लेने के लिए छत पर गई और मां की साड़ी से फांसी लगा ली। काफी देर बाद भी न लौटने पर टीया की बहन कशिश और कनक देखने गई तो उसे फंदे पर देखा।बहनों ने नीचे उतारा और माता पिता को काॅल लगाया।
छात्रा के चाचा गोपी ने कहा तीन महीने पूर्व कुछ युवकों की शिकायत की थी। वर्ग विशेष के युवक घर के आसपास खड़े रहते थे। एक युवक ने कहा था कि वह चीनू(टीया) से मिलने आया है। रहवासियों ने भी आपत्ति ली और काॅल कर पुलिस बुला ली। इस घटना से स्वजन ने परेशान करने का शक जताया है। टीआई राजकुमार यादव के अनुसार चीनू की मौसी ने मुस्लिम परिवार में शादी की है। जिन युवकों की शिकायत की वो नाबालिग थे और उनके रिश्तेदार ही थे।
काॅल डिटेल से जांच,छेड़छाड़ से इनकार
पुलिस ने टीया के पिता राजेश के कथन लिए है। उसने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है। पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है।
दीशेष अग्रवाल एडिशनल डीसीपी जोन-4