नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। ऑनलाइन खाद्य सामग्री मंगवाने के दौरान अक्सर गड़बड़ियां सामने आती हैं। हाल ही में विजय नगर क्षेत्र में ब्लिंकिट से मंगाए गए खजूर में कीड़े पाए गए। इस घटना के बाद युवक ने खाद्य विभाग को सूचित किया। खाद्य विभाग के अधिकारी मनोज रघुवंशी ने अपनी टीम के साथ गोदाम का दौरा किया और मौके से खजूर के पैकेट जब्त किए।
साथ ही, सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए। शिकायतकर्ता प्रियांक शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी के लिए ऑनलाइन खजूर मंगवाए थे, लेकिन पहले पैकेट खुला आया तो उन्होंने वापस कर दिया। पहले पैकेट की कीमत 870 रुपये थी, जबकि दूसरे पैकेट की कीमत 970 रुपये थी, जिसमें कीड़े और फफूंद लगी हुई थी। डिलीवरी देने वाले युवक ने भी इस बात की पुष्टि की।
खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रियांक मौके पर गए, लेकिन गोदाम के मैनेजर ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। प्रियांक ने मांग की कि गोदाम को सील किया जाना चाहिए, क्योंकि यदि उन्होंने आर्डर की सामग्री की जांच नहीं की होती, तो उनकी भतीजी इसे खा सकती थी।
खाद्य विभाग की टीम ने गोदाम में जांच की तो कई अन्य सामग्रियां भी खराब पाई गईं। खजूर के अन्य पैकेट में भी कीड़े मिले और कई खाद्य सामग्रियों में फफूंद लगी हुई थी। गोदाम में गंदगी का भी अंबार था। आगे की कार्रवाई खाद्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।