इंदौर में गैंगरेप के आरोपी शूटिंग एकेडमी चलाने वाले मोहसिन का भाई इमरान भी गिरफ्तार
Indore Gang Rape Case: इंदौर में गैंगरेप के आरोपी शूटिंग एकेडमी संचालक मोहसिन खान के भाई इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जिम ट्रेनर फैजान खान अभी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 14 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ करेगी।
Publish Date: Wed, 28 May 2025 02:39:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 May 2025 02:44:35 PM (IST)
HighLights
- पुलिसकर्मियों को देखकर रोने लगा इमरान, युवती को पहचानने से मना किया।
- इंदौर पुलिस अब तीसरे आरोपी फैजान खान की तलाश में जुटी हुई है।
- अब गैंगरेप के आरोपियों के अवैध मकान तोड़ने की तैयारी, ज्ञापन दिया गया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिंदू युवती से सामूहिक दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपित शूटिंग एकेडमी संचालक मोहसिन खान के भाई इमरान को अन्नपूर्णा पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जिम ट्रेनर फैजान खान फरार है।
अन्नपूर्णा पुलिस ने सोमवार रात मोहसिन, इमरान और फैजान के विरुद्ध 14 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। छोटे भाई मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से ही इमरान महू स्थित घर से गायब हो गया था। रात को इमरान खजराना आया था।
साइबर सेल ने उसके फोन की लोकेशन निकाली और पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों को देखकर वह रोने लगा। उसे रिपोर्ट लिखवाने वाली युवती का फोटो दिखाया तो पहचानने से मना कर दिया। पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए। इमरान ने प्रारंभिक पूछताछ में ही मोहसिन द्वारा की गई धोखाधड़ी स्वीकार ली। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी।
आरोपितों के अवैध मकान टूटेंगे
महू में मोहसिन के अवैध मकान को तोड़ने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। स्थानीय विधायक ऊषा ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी।