नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने और चांदी में निवेशकों और सटोरियों की मांग कमजोर रहने से वायदा में गिरावट दर्ज की गई। कामेक्स पर सोना वायदा 9 डॉलर घटकर 2577 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 23 सेंट घटकर 30.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका भारतीय बाजारों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
इंदौर में ज्वेलर्स की सोने में सीमित पूछताछ रहने से भाव में सुधार जारी रहा। इंदौर में सोना केडबरी आंशिक सुधरकर 74550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में ज्वेलर्स की मांग कमजोर रहने से इसकी कीमत में नरमी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी चौरसा 200 रुपये घटकर 87300 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि गुरुवार को होने वाली फेड की मीटिंग के पहले बाजार में कारोबारी सीमित हो गया है। दरअसल, फेड की मीटिंग के संबंध में यह कयास लगाया जा रहा है कि अगर ब्याज दर में 0.25 फीसदी कटौती होती है, तो सोने और चांदी के बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है, जिससे इनके दामों में कुछ गिरावट का वातावरण बन सकता है। हालांकि अब 0.25 फीसदी की उम्मीद कम है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका 0.50 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर, 0.50 फीसदी की कटौती हुई तो सोना नया उच्चस्तर पर पहुंच सकता है। उल्लेखनीय है फिलहाल अमेरिका में ब्याज दर 5.25 फीसदी है और इस वर्ष फेड की नवंबर और दिसंबर में भी मीटिंग होना तय है।
कामेक्स पर सोना वायदा 2588 डालर तक जाने के बाद 2586 डॉलर और नीचे में 2575 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.76 डॉलर तक जाने के बाद 30.87 डॉलर और फिर नीचे में 30.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 74550 सोना (आरटीजीएस) 75300 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 74500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 87300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88300 चांदी टंच 87400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 990 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 87500 रुपये पर बंद हुई थी।