इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव 27 अक्टूबर को होगा। बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान में अनाज मंडी से जुड़े 671 सदस्य व्यापारी वोट डाल सकेंगे। मतदान के लिए संस्था ने मतदान परिचय पत्र लाना अनिवार्य किया है। मंडी के चुनाव में पदाधिकारियों के साथ समिति के पदों और ट्रस्ट के पदों के लिए भी निर्वाचन होना है। दो पैनल आमने-सामने हैं। अंतिम दौर में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।
मंडी के चुनाव में एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है। इसके बाद भी 31 पदों के लिए कुल 59 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अहम अध्यक्ष पद के लिए निवृत्तमान गोपालदास अग्रवाल (व्यापार विकास पैनल) व श्यामसुंदर (संजय) अग्रवाल (युवा विकास पैनल) के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावी मुकाबला मौजूदा युवा कार्यकारिणी और इससे पहले तक सत्ता में रही वरिष्ठों के पैनल के बीच जारी है। रविवार को मंडी के अवकाश के बावजूद दोनों पैनलों के उम्मीदवार दिनभर मतदाता व्यापारियों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करते रहे।
मुकाबले में युवा बनाम वरिष्ठ का नारा जोर पकड़ रहा है। दो साल के काम का हवाला देकर युवा खुद को सत्ता सौपने की अपील कर रहे है। इस बीच बात कही जा रही है कि दो साल कोरोना में बीतने के बावजूद निवृत्तमान कार्यकारिणी ने जिसमें युवा शामिल थे काफी काम किया। ऐसे में वरिष्ठों को खुद ही कार्य विस्तार देना था, लेकिन चुनाव की घोषणा करवा दी गई, क्योंकि नई अनाज मंडी की जमीन आवंटित होने से लेकर अन्य तमाम कार्यों की शुरुआत हो चुकी है लिहाजा गति देने के लिए मौजूदा कार्यकारिणी का बना रहना जरुरी है, जबकि विपक्षी व्यापार विकास पैनल अपने अनुभव बरसों के संबंध और पुराने कार्यों के आधार पर सत्ता में वापसी की अपील कर रही है।
व्यापारी एसोसिएशन के उम्मीदवार
मुख्य निवार्चन अधिकारी हेसल कुमार पहाडिया ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार गोविंद लड्डा व विजय काला (लालाजी) उम्मीदवार है। मंत्री पद के लिए भी दो उम्मीदवार काशीनाथ गोयल व वरुण हरि मंगल मैदान में हैं। उप मंत्री पद के लिए आशीष मूंदड़ा व महेंद्र कुमार डोसी के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार जितेंद्र कुमार मंगल (पप्पू), मुकेश माहेश्वरी व राजेश अग्रवाल मैदान में हैं। इसके साथ ही कार्यकारिणी के कुल 15 पदों के लिए 30 उम्मीदवार हैं। इनमें अभय कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार मंत्री, बुद्धिप्रकाश जेथलिया, चंद्रप्रकाश जैन, चंद्रेश बंसल, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, कमलेश जैन, किशोर हबलानी, कोमल अग्रवाल, मनीष कुमार घिन्दानी, नरेश गर्ग, नितिन जायसवाल, प्रकाश गोयल, प्रकाश जैन (शास्त्री), राजेश कुमार जिंदल, रमेशचंद महाजन, रुपेश राजाबाबू अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल (पप्पू), संतोष गोयल, शैलेंद्र कुमार लाहोटी, सोनू मित्तल, सुलभ सुकमार सेठी, सुनील जोगी, विजयेंद्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, विनोद बंसल व यशवंत शर्मा के नाम शामिल हैं।
समिति में एक निर्विरोध
कार्यकारिणी और पदाधिकारियों के साथ इस चुनाव से तीन कमेटियों के संयोजक भी चुने जाना है। संयोजक (न्याय विभाग समिति) के लिए बसंतीलाल सोमानी व त्रिलोक गोयल के बीच मुकाबला है। संयोजक (लेन-देन निपटारा समिति) के लिए दिनेश अग्रवाल व प्रवीण कुमार जैन प्रत्याशी हैं, जबकि संयोजक (प्रांगण व्यवस्था समिति) पद के लिए महेश अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
ट्रस्ट-समिति के ये हैं प्रत्याशी
अनाज तिलहन व्यापारी पारमार्थिक न्यास के चार ट्रस्टी पदों के लिए सात प्रत्याशी हैं। इसके लिए अजय कुमार खंडेलवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, महेशचंद अग्रवाल, महेश कुमार नागरानी, नेमीचंद जैन, प्रकाशचंद अग्रवाल व रामबाबू अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं। ऐसे ही शैक्षणिक न्यास के पांच ट्रस्टी पद के लिए भी सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें आनंद गर्ग, अनिल कुमार मंत्री, मदनलाल सैनी, मनोहर सैनी, राकेश कुमार जैन, सुनील कुमार कोठारी व विशाल खंडेलवाल हैं।