Indore Hand Grenade: इंदौर में लावारिस पड़ा मिला हैंड ग्रेनेड, बम को निष्क्रिय करने मांगी गई सेना से मदद
Indore Grenade News: प्रौद्योगिकी केंद्र के टर्फ मैदान के पास ग्रैनेड पड़ा है। पुलिसकर्मियों ने बम को कवर किया और पूरा रास्ता सील करवाया। म निरोधक दस्ते (बीडीएस) के मुताबिक संभवतः यह बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का है। फिलहाल बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 04 Feb 2024 12:01:37 AM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Feb 2024 12:03:51 AM (IST)
इंदौर में लावारिस पड़ा मिला हैंड ग्रेनेडHighLights
- इंदौर में लावारिस पड़ा मिला हैंड ग्रेनेड
- पुलिसकर्मियों ने बम को कवर किया और पूरा रास्ता सील करवाया
- बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रेनेड राजा रामन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र से महज 300 मीटर दूरी पर पड़ा था। उसकी सेफ्टी पिन भी निकली हुई मिली। पुलिस उपायुक्त जोन-चार आरके सिंह के मुताबिक रहवासी महेंद्र बामनिया ने सूचना दी थी कि प्रौद्योगिकी केंद्र के टर्फ मैदान के पास ग्रैनेड पड़ा है। पुलिसकर्मियों ने बम को कवर किया और पूरा रास्ता सील करवाया।
बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के मुताबिक संभवतः यह बम सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का है। पुलिस के अनुसार यह यहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। एसीपी नंदनी शर्मा के मुताबिक सावधानी के तौर पर आसपास के इलाके में सर्चिंग करवाई जा रही है। यहां आने वाले युवक और कबाड़ियों की भी जानकारी निकाली जा रही है। फिलहाल बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना से मदद मांगी गई है।