Indore IT Park: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आइटी हब के रूप में उभर रहे इंदौर में टीसीएस, इन्फोसिस, परसिस्टेंट, यश टेक्नोलाजी, इंफोसिस सहित 300 आइटी कंपनियां करीब 50 हजार लोगों को रोजगार दे रही हैं। इंदौर शहर में आइटी कंपनियों को बेहतर सुविधाएं व रेडी टू स्टार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर देने का प्रयास मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
इंदौर में मौजूदा दो आइटी पार्क के अलावा अब आइटी पार्क-3 व आइटी पार्क-4 का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। गुरुवार को बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 1800 करोड़ रुपये के 10 प्रमुख प्रोजेक्ट का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। इनमें इंदौर के दो आइटी पार्क के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
एमपीआइडीसी द्वारा बनाए जा रहे इन दोनों आइटी पार्क के निर्माण अगले ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तैयार होने के बाद इन दोनों आइटी पार्क में आने वाली कंपनियों के माध्यम से 25 हजार से अधिक आइटी प्रोफेशनल्स को रोजगार मिल सकेगा। इन दोनों आइटी पार्क के माध्यम से पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।
सुविधाएं:
खंडवा रोड पर मौजूदा आइटी पार्क की इमारत के पास ही 2.38 हेक्टेयर में आइटी पार्क-3 की इमारत का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर 19 मंजिला इमारत बनाई जाना है। वर्तमान में यहां पर जमीन की सतह से 13 मीटर गहराई तक मृदा की कटाई की जा चुकी है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में राफ्ट का काम शुरू होगा। इस इमारत का निर्माण कार्य 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस इमारत में दो बेसमेंट बनाए जाएंगे।
सुविधाएं:
इलेक्ट्रानिक्स कांप्लेक्स में 0.4 हेक्टेयर में बनने वाले आइटी पार्क-4 की इमारत नौ मंजिला होगी। इसी माह निर्माण एजेंसी को इसका कार्य सौंपा गया कंपनी द्वारा अगले माह से निर्माण के लिए खोदाई कार्य शुरू किया जाएगा। यह ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर यह इमारत भी बनेगी और इसे भी फाइव स्टार रेटिंग दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
आइटी पार्क-3 की इमारत का निर्माण कार्य शुरू है और आइटी पार्क-4 का काम अगले माह शुरू होगा। इन दोनों इमारतों का निर्माण कार्य समयसीमा से पहले पूरा करने की कोशिश की जाएगी। आइटी के निवेशकों को जल्द यहां पर निवेश की सुविधा उपलब्ध होगी। -राजेश राठौर, कार्यकारी निदेशक, एमपीआइडीसी