इंदौर-जोधपुर ट्रेन को दलौदा स्टेशन पर मिला अस्थायी ठहराव
इंदौर-उदयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी जावद रोड और पिपलिया स्टेशन पर रुकेगी
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 31 Dec 2021 06:07:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 31 Dec 2021 06:07:25 AM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया है। यह बदलाव 6 माह के लिए लागू रहेगा। मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस और इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है।
यह हुआ बदलाव
-गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर ठहराव रहेगा। 1 जनवरी से जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर आगमन 19.08 पर जबकि प्रस्थान 19.09 बजे रहेगा। 01 जनवरी इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर आगमन 07.35 और प्रस्थान 07.36 बजे होगा।
-गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर अस्थायी ठहराव रहेगा। 02 जनवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर आगमन 00.54 और प्रस्थान 00.55 बजे एवं 03 जनवरी से उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस का जावद रोड स्टेशन पर आगमन 23.28 जबकि प्रस्थान 23.29 बजे होगा।
-गाड़ी संख्या 19329/19330 इंदौर-उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर अस्थायी ठहराव रहेगा। 04 जनवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन 23.35 प्रस्थान 23.36 बजे एवं 03 जनवरी से उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस का पिपलिया स्टेशन पर आगमन 00.19 जबकि प्रस्थान 00.20 बजे होगा।