Indore Khandwa Rail Line: साल के अंत तक राऊ-महू दोहरीकरण होगा पूरा, गिट्टी बिछाने का काम शुरू
Indore Khandwa Rail Line: 9.5 किमी हिस्से में किया जा रहा दोहरीकरण कार्य। महू में नई पिटलाइन और फ्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 01 Sep 2023 08:24:56 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Sep 2023 10:21:41 AM (IST)
राऊ-महू के बीच दोहरीकरण के लिए गिट्टी बिछाने का काम शुरू।Indore Khandwa Rail Line: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राऊ से महू के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य गति पकड़ चुका है। इस साल के अंत तक इस रेल रूट पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। वर्षा में प्रभावित रहे कार्य अब तेज गति से किए जा रहे हैं। राऊ से हरनियाखेड़ी के बीच ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम शुरू हो चुका है। रोलर से गिट्टी का लेवल बनाने के बाद सीमेंट के पोल बिछाए जाएंगे।
रेलवे द्वारा राऊ-महू के बीच 9.5 किमी हिस्से में रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य जारी है। महू-सनावद लाइन के शुरू होने के बाद ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा, इसलिए दोहरीकरण किया जा रहा है।
इंदौर से हरनियाखेड़ी के बीच दोहरीकरण के तहत अर्थवर्क के बाद गिट्टी बिछाने का काम शुरू हो चुका है। महू से मेमू ट्रेनों के साथ ही कटरा, प्रयागराज,
भोपाल, यशंवतपुर, कामाख्या, नागपुर और रीवा के लिए ट्रेन चलती है। महू में नई पिटलाइन और फ्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। यह कार्य पूरे होने पर इंदौर आने वाली ट्रेनों को महू तक बढ़ाया जा सकेगा। महू-राऊ के बीच दोहरीकरण का कार्य करीब 52 करोड़ रुपये में पूरा होगा।
कोविड में बंद रहा काम
राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का काम साल 2019 में शुरू हुआ था। कोरोना के कारण इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया। दोबारा इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो चुका है। इस साल दिसंबर तक दोहरीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके पूरा हाेने से ट्रेनों के क्रासिंग की समस्या समाप्त होगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
राऊ-महू रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेज दिया है। इसमें निजी और शासकीय भूमि शामिल है। हरनियाखेड़ी में नया स्टेशन भवन भी तैयार किया जाएगा। यहां दो प्लेटफार्म बनाए बनाए जा रहे है। किशनगंज नाले के साथ ही पांच पुल-पुलियाओं का काम भी जारी है।