नईदुनिया प्रतिनिधि, सिमरोल। इंदौर-खंडवा मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार सुबह सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल गांव में एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कम से कम 5 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह चोरल के पास स्थित यादव ढाबे के नजदीक हुआ। इंदौर से बुरहानपुर की ओर जा रही यात्री बस (क्रमांक MP 13 P 8722) काफी तेज रफ्तार में थी। स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर के कारण बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार कने ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इंदौर-खंडवा रोड पर बीते कुछ महीनों में दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और सड़क पर मोड़ों की सही जानकारी न होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं। ग्राम चोरल और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोग भी इन दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की गति अधिक थी और संभवतः चालक को नींद या ध्यानभंग होने के कारण नियंत्रण नहीं रहा। पुलिस अब बस चालक से पूछताछ कर दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि करने में जुटी है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक, सीसीटीवी निगरानी, और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि इस क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।