Indore Kirana Bhav Today : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खारक के प्रमुख उत्पादक केंद्र पाकिस्तान में भारी वर्षा से फसल को नुकसान की आशंका है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में नई खारक की आवक अगस्त में शुरू हो जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां जोरदार वर्षा होने से फसल को नुकसान के साथ ही फसल कुछ लेट हो सकती है, जिसके चलते भारतीय आयातकों द्वारा खारक के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस वजह से इंदौर में भी खारक के दाम कुछ बढ़ाकर बोले जाने लगे है। खारक बढ़कर 110 से 125, मीडियम 130 से 155, बेस्ट 195 से 130 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। शकर में सीमित पूछपरख रहने और आवक कम होने के कारण भाव मजबूती पर टिके हुए है। शकर नीचे में 3540 रुपये, ऊपर में 3580 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। आवक सात गाड़ी की रही।
नारियल में ग्राहकी जोरदार बनी हुई है। हालांकि नारियल की आवक भी अच्छी रहने से दाम बढ़ नहीं पा रहे हैं। नारियल 120 भरती 1650-1725 रुपये, 160 भरती 1900-1950, 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2100-2150 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। नारियल की आवक चार गाड़ी की बताई गई। खोपरा गोला उत्पादक केंद्रों पर डिमांड का दबाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है जिससे वहां कीमतें मजबूत बोली जा रही है। हालांकि इंदौर में भी मांग अच्छी रहने से खोपरा गोला नीचे में 170 रुपये और ऊपर में 195 रुपये प्रति किलो पर मजबूत रहा। तरबूज मगज में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकने लगी है जिससे बढ़ते दामों में रुकावट आई है। हालांकि आगे खपत का समय होने से तरबूज मगज में मंदी के आसार कम है। इंदौर में तरबूज मगज 315 से 320 रुपये प्रति किलो तक बोला जा रहा है।
शकर-गुड़ - शकर-गुड़- शकर 3540-3580, गुड़ भेली 3500, कटोरा 3700, लड्डु 3900 और ग्लास 4200 रुपये।
नारियल - खोपरा गोला : 120 भरती 1650-1725 रुपये, 160 भरती 1900-1950, 200 भरती 2000-2050, 250 भरती 2100-2150 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 170-195 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 1950-3250 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।
फलाहारी - सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 6490, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 6560, सच्चामोती (लूज) 6000 रुपये। सच्चासाबू एगमार्क (1 किलो) 6490, सच्चासाबू (500 ग्राम) 6560 रुपये क्विंटल के भाव रहे व कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 11520 रुपये। रायल सच्चामोती (1 किलो) 6150, आधा किलो पैकिंग में 6210, रायल सच्चामोती लूज 5850 रुपये। सिंघाड़ा 160-165 रुपये प्रति किलो के भाव रहे।
पूजन सामग्री - देशी कपूर 850 से 1075 रुपये, ब्रांडेड कपूर 1000 से 1100, पूजा बादाम 70 से 75, बेस्ट 155 से 165, पूजा सुपारी 460-480, अरीठा 125, सिंदूर (25 किलो) 6800-7200 रुपये।
मसाले - हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी लालगाय 160-165, कालीमिर्च गारबल 525 से 530, एटम 540 से 545, मटरदाना 560 से 575 , जीरा राजस्थान 235 से 240, ऊंझा 247 से 252, बेस्ट 258 से 265 ए. बेस्ट 275 से 290, सौंठ 150-180, सौंफ मोटी 140 से 155, मीडियम 160 से 190, बेस्ट 200 से 240, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 690 से 700, बेस्ट 710 से 755, दालचीनी 290 से 300, जायफल 675 से 700 बेस्ट 700-730, जावत्री 1950-2025, बड़ी इलायची 700 से 800, बेस्ट 825 से 850, पत्थरफूल 340 से 380, बेस्ट 425-550, बाद्यान फूल 650 से 750, शाहजीरा खर 300 से 320, ग्रीन 400 से 425, तेजपान 85 से 90, नागकेसर 625-660, सौंठ 165 से 215 बेस्ट 280, धोली मूसली 1100 से 1225, हींग 3200, पाउच में 10 ग्राम 3260, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 750-800, सिंघाड़ा छोटा 170 बड़ा 210 हरी इलायची घटकर 1025-1250 मीडियम बोल्ड 1300-1350 बेस्ट ए. बोल्ड 1400 से 1500 और पानबार 825-950 सफेद तिल्ली 140-150 बेस्ट 152-160 रुपये। पिस्ता मोटा 1400 से 1600, बेस्ट 1650 से 1700 नमकीन पिस्ता 900 से 950 रुपये प्रति किलो।
सूखे मेवे - काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 835, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725, काजू डब्ल्यू वन 675 से 690, काजू एस डब्ल्यू 300- 660 से 675, एसएस डब्ल्यू 650 से 660, काजू जेएच 700-715, टुकड़ी 670 से 690, बादाम बादाम 570 से 580 बेस्ट 630-645 चौड़ी बादाम 670-725 टांच 475-500, खसखस मीडियम 625-655 बेस्ट 875-975, एक्स्ट्रा बोल्ड 1000-1225 तरबूज मगज 285 से 290, बेस्ट 320-350 खारक 110 से 125, मीडियम 130 से 155, बेस्ट 195 से 130 किशमिश कंधारी 325 से 350, मीडियम 375-400 बेस्ट 450, इंडियन 190 से 230, चारोली 800 से 1000, बेस्ट 1050 से 1125, मुनक्का 470 से 600, बेस्ट 675 से 800, अंजीर 610 से 800, बेस्ट 920 से 1050, मखाना 400 से 540, मीडियम 650 से 690 बेस्ट 740-680, केसर 145-150 बेस्ट 163 पिस्ता मोटा 1750 से 18000 बेस्ट 1825-1850 नमकीन पिस्ता 925 से 1000 अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये।