नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपितों के वित्त पोषक पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की सरगर्मी से तलाश जारी है। बाणगंगा और सदर बाजार थाने की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। कादरी के भाई, दोस्त और रिश्तेदार भी फरार हो गए हैं। उनके घरों में ताले लगे हैं।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक अनवर कादरी ने आरोपित अल्ताफ और साहिल को हिंदू युवतियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए फंडिंग की है। पुलिस ने उसे साजिश का आरोपित बनाया है। अनवर परिवार के साथ फरार हो गया है। शनिवार को उसके दोस्त आशिक के घर सहित भिस्ती मोहल्ला, मूसाखेड़ी और सदर बाजार में दबिश दी गई। सभी के घरों पर ताला लगा हुआ है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: हिंदू संगठन बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को धमकाने के मामले में हीरानगर पुलिस ने कोदरिया (महू) से एकता नामक युवती को पकड़ा है। टेलीपरफार्मेंस कंपनी में काम करने वाली एकता ने ब्वायफ्रेंड प्रशांत को फंसाने के लिए फर्जी सिम और लूट के मोबाइल से धमकी भरे मैसेज किए थे। मंगलनगर (सुखलिया) निवासी प्रवीण दत्ता दरेकर को 17 जून को मोबाइल पर धमकी मिली थी।
दरेकर लव जिहाद के विरुद्ध काम करते हैं। महू के मोहसिन खान को पकड़ने में भी शामिल रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट और हीरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। एसीपी रुबिना मिजवानी ने टीम बनाई थी। सिमकार्ड राधेश्याम (ड्राइवर) के नाम से था। उसने बताया कि फोन तो तीन युवकों ने लूटा है।
पुलिस ने आइएमईआई की जांच की तो उसमें सुनीता के नाम का सिमकार्ड मिला जिसे बेटा आदर्श चला रहा था। उसने बताया कि फोन तनिष्क से खरीदा है। तनिष्क से पता चला कि वह दोस्त आकाश उर्फ अक्कू और ऋतिक के साथ फोन लूटता है। उसके द्वारा लूटे गए फोन से ही एकता ने कॉल लगाया था।