नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाड़िया थाना में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने खजराना के तोहिद रजा पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित ने पीड़िता से राहुल (हिंदू) बनकर दोस्ती की और शादी का झांसा दिया। तोहिद पर लूट-चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं और ड्रग्स का नशा करता है। पुलिस के अनुसार पीड़िता निजी कंपनी में नौकरी करती है।
शुक्रवार को वह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद से थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि साल 2021 में महिला मित्र की जन्मदिन की पार्टी में खजराना (दरगाह के समीप) में रहने वाले तोहिद पुत्र तोफिक रजा से दोस्ती हुई थी। उसने पीड़िता से मोबाइल नंबर ले लिए और दोनों की बातचीत होने लगी। आरोपित ने युवती से कहा था कि वह हिंदू है और उसका नाम राहुल है।
आरोपित ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपित का असली नाम तोहिद है और लव जिहादी है। उसके विरुद्ध लूट-चोरी के गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपित हमेशा चाकू और पिस्टल भी रखता है। वह एमडी ड्रग्स का नशा करता है।
पुलिस ने देर रात तोहिद के विरुद्ध दुष्कर्म और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। टीआइ सहर्ष यादव के अनुसार तोहिद ने पीड़िता का वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी भी देता है। आरोपित पीड़िता से छह लाख रुपये ले चुका है। स्कूटर तो रुपयों के लिए गिरवी रखी हुई है।