Indore Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। तुवर दाल के बाद अब मूंग दाल ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। वहीं, कर्नाटक, राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सीमित रूप से नए मूंग की दस्तक हो चुकी है। हालांकि, अच्छी आवक में अभी 10-15 दिन का विलंब है।
दरअसल, इस बार मूंग की बिजाई भी घटी है। शुरुआती दौर में राजस्थान व गुजरात में चक्रवाती तूफ़ान के कारण अच्छी बारिश से मूंग बिजाई रफ़्तार पिछले वर्ष से अधिक थी लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता रहा, बिजाई पिछड़ने लगी। कर्नाटक व महाराष्ट्र में मानसून लेट होने से मूंग बिजाई का समय समाप्त हो गया था। बिजाई घटने व मौसम का साथ न मिल पाने से उत्पादकता में कमी आ सकती है।
मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में नई मूंग की आवक होने लगी। पिछले तीन वर्षों में देश में मूंग उत्पादन लगातार बढ़ रहा था। उत्पादन इतना बढ़ा कि देश में मूंग की उपलब्धता खपत से अधिक हुई। खरीफ सीजन में अगर उत्पादन घटा तो उपलब्धता कमजोर पड़ सकती है। इस वजह से स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जिससे मंडियों में मूंग की आवक मांग के अनुरूप नहीं हो रही है। इससे शनिवार को मूंग में करीब 200-500 रुपये की नई तेजी देखने को मिली है। मूंग बढ़कर 8200-8700, बोल्ड मूंग 8800-9000, एवरेज 6800-7200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।
इधर, मूंग दाल में उपभोक्ता ग्राहकी का दबाव बढ़ने और कच्चे मालों की आवक में भारी कमी देखी जा रही है, जिससे मिलर्स दाम के दाम बढ़ाकर बोल रहे हैं। मूंग दाल में करीब 500, मूंग मोगर में 300 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इधर, मसूर की आवक भी मांग के अनुरूप नहीं होने से 100 रुपये की तेजी रही। मसूर बढ़कर 6100-6150 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। मसूर दाल में भी 100 रुपये तक बढ़कर बोले गए। उड़द दाल-उड़द मोगर में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।
नाफेड ने चना टेंडर डिलीवरी की शर्तों में बदलाव कर दिया है। पहले मात्रा के अनुसार डिलीवरी के लिए जो समय मिलता था, वो अब से लागू नहीं होगा। पहले 0-250 टन के लिए 10 दिन, 251-500 टन के लिए 12 दिन, 501-1000 के लिए 15 और-1001-2000 टन के लिए 20 दिन मिलते थे, साथ ही कुछ नियमों द्वारा 30 दिनों का समय मिलता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिलीवरी आर्डर में दी गई, तिथि को ही मिलते ही उठाना होगा माल।
चना कांटे में बफर स्टाक से बिकवाली की चर्चाओं से बाजार में लेवाली गायब हो गए, जिससे चने के दामों में स्थिरता रही। चना कांटा 6100-6125 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। काबुली चने में ऊंचे दामों पर लेवाल पीछे हटने और मुनाफावसूली की बिकवाली का दबाव बढ़ने से 200 रुपये की नरमी रही। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 16400, 42/44 16200, 44/46 16000, 58/60 15000, 60/62 14900, 62/64 14800 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।
दलहन के दाम - चना कांटा 6100-6125, विशाल 5850-5950, डंकी चना 5200-5500, मसूर 6100-6150, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10500-10900, कर्नाटक तुवर 10800-11200, निमाड़ी तुवर 9000-10500, मूंग 8200-8700, बोल्ड मूंग 8800-9000, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7800-8400, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम - चना दाल 7650-7750, मीडियम 7850-7950, बेस्ट 8050-8150, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 11000-11100, बेस्ट 11200-11300, मूंग मोगर 10900-11000, बेस्ट 11100-11200, तुवर दाल 13200-13300, मीडियम 14100-14200, बेस्ट 14500-14600, ए. बेस्ट 15500-15700, व्हाइटरोज तुवर दाल 16000, उड़द दाल 10300-10400, बेस्ट 10500-10600, उड़द मोगर 10900-11000, बेस्ट 11100-11200 रुपये।
इंदौर चावल भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।