Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चने का उत्पादन पिछले साल से एक लाख टन कम होने की संभावना है। चालू सीजन में सरकार ने 121.61 लाख टन चना उत्पादन का अनुमान लगाया है, जबकि पिछले वर्ष 122.67 लाख टन था। 2021-22 में उत्पादन 135.4 लाख टन दिया गया, पिछले दो सीजन में बड़ी मात्रा में एजेंसी द्वारा चना खरीद की गई जिसे सालभर बेचा गया। नाफेड के पास अब 10 लाख टन से कम स्टाक होने का अनुमान है।
इस बार ऊंची कीमतों पर टेंडर पास होने से इंदौर मार्केट में भी चने की कीमतों में पुन: तेजी देखने को मिली है। शनिवार को इंदौर में चना कांटा 100 रुपये बढ़कर 6000-6050 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। मंडियों में भाव एमएसपी के आसपास पहुंच गए है। नए माल की आवक जल्द ही शुरू होने की संभावना है। सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मात्रा में चना ख़रीदा जाये ताकि भविष्य में भारत दाल के माध्यम से कीमतों को नियंत्रित रखा जाए। उत्पादन आकड़ें देखें तो चना की उपलब्धता खपत से अधिक रहेगी। देखना होगा कि चना उत्पादन कितना होता है।
शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। इधर, तुवर की आवक मांग की तुलना में कम होने से भाव में जोरदार तेजी रही। तुवर में करीब 200 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10300, कर्नाटक 10300-10500, निमाड़ी तुवर 8700-9700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। इसके समर्थन में तुवर दाल में भी लेवाली अच्छी रहने से 100 रुपये की तेजी रही।
मूंग में कारोबार सुस्त होने और हलके मालों की आवक बढ़ जाने से भाव में गिरावट रही। मूंग घटकर 8800-9000, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। वहीं काबुली चने में निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग का दबाव छुटपुट रूप से रहने के कारण भाव में तेजी रही। काबुली चना 100 रुपये ऊंचा बालो गया। कंटेनर में डॉलर चना नया 40/42 12200, 42/44 12000, 44/46 11800, 58/60 10200, 60/62 10100, 62/64 10000 रुपये प्रति क्विंटल पर रह गया।
दलहन के दाम - चना कांटा 6000-6050, विशाल 5800-5900, नया विशाल 5500-5700, बेस्ट विशाल 5700-5800, डंकी 5300-5500, मसूर 5750-5775, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10300, कर्नाटक 10300-10500, निमाड़ी तुवर 8700-9700, मूंग 8800-9000, बारिश का मूंग नया 9200-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, मीडियम 7000-8000, हल्की उड़द 3000-5000, नया गेहूं मिल क्वालिटी 2250-2475, मालवराज बेस्ट 2100-2325, लोकवन 2600-2931, पूर्णा 2500-2875 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम - चना दाल 7700-7800, मीडियम 7900-8000, बेस्ट 8100-8200, मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 10400-10500, बेस्ट 10600-10700, मूंग मोगर 11100-11200, बेस्ट 11300-11400, तुवर दाल 11900-12000, मीडियम 12900-13000, बेस्ट 13700-13800, ए. बेस्ट 14700-14800, पैक्ड तुवर दाल नई 14800, उड़द दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, उड़द मोगर 10900-11000, बेस्ट 11100-11200 रुपये क्विंटल।
इंदौर चावल भाव - दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।