Indore Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं का रेट सबसे कम 2350-2375 रुपये प्रति क्विंटल रहा। सबसे ज्यादा लोकवन गेहूं का रेट 2650-2700 रुपये रहा। वहीं पूर्णा गेहूं 2600-2650 रुपये, मालवराज 2325.2350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आटे का रेट 1320-1340 रुपये, मैदा 1360-1380 रुपये, रवा 1400-1420 रुपये और चना बेसन 3100-3150 रुपये कट्टा रहा।
मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी जून के पहले सप्ताह से शूरू होने की संभावना है। यानी गेहूं खरीद बंद होने के तुरंत बाद मूंग व उड़द की सरकारी खरीदी शुरू हो जाएगी। इसके चलते शनिवार को मूंग में लेवाली एकाएक बढ़ गई जबकि आवक बेहद कमजोर होने से भाव में तेजी रही। मूंग में 150-200 रुपये क्विंटल की तेजी रही।
मूंग नया बढ़कर 7400-7600 बोल्ड मूंग 7900-8100 एवरेज 6800-7300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गई। शनिवार को मूंग दाल में भी अच्छी लेवाली होने से 200 और मूंग मोगर में 200 रुपये की तेजी रही। चना कांटे में सीमित पूछरख रहने और आवक कमजोर होने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। चना कांटा 5150-5175 रुपये बोला गया। काबुली चने में भी लेवाली अच्छी देखी गई।
तुवर दाल के बढ़ते दामों को रोकने के लिए ही सही आखिरकार प्रदेश सरकार ने तुवर को मंडी शुल्क से छूट दे दी है। अब प्रदेश और देश के बाहर से प्रदेश में आने वाली सिर्फ आयातित तुवर पर मंडी शुल्क 31 मार्च 2024 तक नहीं लगेगा। फिर भी तुवर और दाल में लंबी मंदी की उम्मीद नहीं है। कंटेनर में डालर चना (40/42) 12900, (42/44) 12700, (44/46) 12500, (58/60) 10200, (60/62) 10100, (62/64) 10000 रु. प्रति क्विंटल के भाव बोले गए। मंडी
6650-6750 मीडियम 6850-6950 बेस्ट 7050-7150 मसूर दाल 7100-7200 बेस्ट 7300-7400 मूंग दाल 9600-9700 बेस्ट 9800-9900 मूंग मोगर 9900-10000 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 10900-11000 मीडियम 11700-11800 बेस्ट 12000-12100 ए. बेस्ट 13000-13200 व्हाइटरोज तुवर दाल 13700 उड़द दाल 9400-9500 बेस्ट 9600-9700 उड़द मोगर 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 रुपये।
चना कांटा 5150-5175 विशाल 4900-5075 मसूर 5600 तुवर महाराष्ट्र सफेद 9400-9500 कर्नाटक तुवर 9500-9700 निमाड़ी तुवर 8200-9300 मूंग नया 7400-7600 बोल्ड मूंग 7900-8100 एवरेज 6800-7300 उड़द बेस्ट 7400-8000 मीडियम 5500-7000 गर्मी की उड़द 7800-8100 मीडियम 4500-5500 हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल।
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रु. क्विंटल।