Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इस साल उड़द की कटाई के दौरान वर्षा होने से क्वालिटी प्रभावित हुई, जिसके कारण मंडियों में दागी माल की आवक अधिक हो रही है और बेस्ट क्वालिटी की उड़द की आवक बेहद कमजोर है जबकि अच्छे मालों में मांग मजबूत बनी हुई है। ऐसे में आगे उड़द की कीमतों में तेजी की उम्मीद की जा रही है। बेस्ट क्वालिटी की देसी उड़द में 200-300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल सकती है।
व्यापारियों का कहना है कि इधर, आयातित उड़द में बिकवाली धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जबकि इन मालों में लेवाली कमजोर है। चेन्नई में आयातित उड़द आंशिक घटकर एफएक्यू 9150 व एसक्यू 9900 रुपये प्रति क्विंटल बोली जा रही है लेकिन इसका अच्छे मालों पर कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।
इंदौर में उड़द बेस्ट 9000-9500 मीडियम 6500-7500 हलका उड़द 3000-5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली जा रही है। तुवर दाल में उठाव बेहद कमजोर पड़ने से तुवर में मिलों की लेवाली एकाएक रुक कई है। इसके चलते तुअर के बढ़ते दामों में रुकावट आई है। तुअर
महाराष्ट्र सफेद 11900-12100 कर्नाटक 12100-12300 निमाड़ी तुअर 9500-11700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई।
चने में कारोबार बेहद सुस्त है जिससे इसके दामों में स्थिरता बनी हुई है। चना कांटा 6300 विशाल 6000-6100 डंकी 5500-5700 रुपये प्रति क्विटंल तक बोला गया। मसूर में
कारोबार बेहद कमजोर होने के कारण भाव में नरमी रही। मसूर घटकर 6150-6175 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
गेहूं में भी मांग के मुकाबले आवक बेहद कमजोर हैं। गेहूं की आवक सिर्फ 1000 से 1100 बोरी के बीच ही है। ऐसे में भाव मजबूत है। गेहूं मिल क्वालिटी 2700 से 2725 रुपये बिक गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 17000, (42/44) 16800, (44/46) 16600, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रु. क्विंटल रह गया।
दलहन- चना कांटा 6300 विशाल 6000-6100 डंकी 5500-5700 मसूर 6150-6175 तुअर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100 कर्नाटक 12100-12300 निमाड़ी तुअर 9500-11700 मूंग 8800-8900 बारिश का मूंग नया 9600-10000 एवरेज 7000-8000 उड़द बेस्ट 9000-9500 मीडियम 6500-7500 हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।
दालों के दाम- चना दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 मसूर दाल 7700-7800 बेस्ट 7900-8000 मूंग दाल 10500-10600 बेस्ट 10700-10800 मूंग मोगर 11400-11500 बेस्ट 11600-11700 तुअर दाल 14000-14100 मीडियम 14900-15000 बेस्ट 15400-15600 ए. बेस्ट 16500- 16600 ब्रांडेड तुवर दाल 17000 उड़द दाल 11000-11100 बेस्ट 11200-11300 उड़द मोगर 11500-11600 बेस्ट 11700-11900 रुपये।
गेहूं मंडी भाव: गेहूं मिल क्वालिटी 2700-2725, पूर्णा 2900-2950, लोकवन 3100-3150, मालवराज 2800-2850 रुपये।
आटा-रवा भाव: आटा 1470-1480, रवा 1600-1620, मैदा 1520-1540 और चना बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।
इंदौर चावल भाव: दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।