Indore Mandi Bhav: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गेहूं के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बुधवार को मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2800 रुपये और लोकवन 3000 रुपये क्विंटल तक बिक गया। दरअसल किसानों और स्टाकिस्टों के पास गेहूं नहीं बचा है। ऐसे में मंडी में 300-400 बोरी की आवक ही है। प्लांट मनमाने दामों पर खरीदी पर मजबूर है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि बुवाई पूरी होने के बाद आवक बढ़ेगी लेकिन अनुमान गलत निकला। अभी आटा मिलों की बिक्री सीमित है आगे उपभोक्ता मांग बढ़ी तो आटा-मैदा के दामों में भी उछाल देखा जाएगा।
मिल क्वालिटी 2750-2800, पूर्णा 2900-2950, लोकवन 2975-3000, मालवराज 2600-2650 रुपये व मक्का 2250 से 2275 रुपये क्विंटल।प्लांट मक्का भाव 2280 रुपये।
आटा 1530 से 1550, मैदा 1580 से 1600, रवा 1600 से 1620 और बेसन 3150 रुपये प्रति कट्टा।
दूसरी ओर धार जिले के धामनोद में रबी सीजन के नए विशाल चने की आवक का श्रीगणेश हुआ। आवक 10 बोरी रही। मुहूर्त में 5505 रुपये प्रति क्विंटल बिका। दूसरी ओर ऊंचे दामों पर काबुली चने में निर्यातकों की खरीदारी घटने लगी है जबकि मंडियों में मुनाफावसूली की बिकवाली के चलते कंटेनर में काबुली चने के दामों में गिरावट रही। बुधवार को कंटेनर में काबुली चना 300 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट गया। दो दिन में करीब 400 रुपये की गिरावट आ चुकी है। व्यपारियों का कहना है कि इस बार काबुली चने की बोवनी पिछले साल की तुलना में अधिक हुई है और वर्तमान में मौसम ठंडा होने से फसल को अच्छे लाभ के संकेत मिल रहे हैं।
ऐसे में इस बार उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। कंटेनर में डालर चना (40-42) 14500, (42-44) 14300, (44-46) 14100, (58-60) 12700, (60-62) 12600, (62-64) 12500 और छावनी अनाज मंडी में काबुली चना 13000-14000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। चना कांटे में भी कारोबार बेहद सुस्त है जिससे चना कांटा 5050-5075 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।
मसूर में नीचे दामों पर सीमित पूछपरख आने और आवक कम होने से भाव में आंशिक सुधार रहा। मसूर बढ़कर 6100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कुछ ब्रांडों की नई तुवर दाल की आवक शुरू हो गई है मुहूर्त में व्हाइटरोज दाल भाव 11200 रुपये प्रति क्विंटल खोला गया। इस साल देसी तुवर का उत्पादन कम होने की संभावना है जिसके चलते तुवर और तुवर दाल का भविष्य लंबी मंदी का नजर नहीं आ रहा है।
मूंग के दामों में पिछले दो दिनों से चल रही तेजी के कारण बुधवार को मिल मालिकों द्वारा मूंग दाल के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 7200-7400 कर्नाटक तुवर 7400-7600 निमाड़ी तुवर 6000-7000 मूंग 7000-7400 एवरेज 6200-6800 बारिश की मूंग 6800-7500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-11500, तिबार 8500-9500, बासमती दुबार पोनिया 7500-8000, मिनी दुबार 6500-7000, मोगरा 3500-5500, बासमती सेला 6000-8500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, दुबराज 3500-4000, परमल 2400-2600, हंसा सेला 2550-2700, हंसा सफेद 2200-2400, पोहा 3700-4100 रुपये क्विंटल।
कांटा 5050-5075 विशाल 4800-4875 डंकी चना 4300-4500 मसूर 6100 तुवर महाराष्ट्र सफेद 7200-7400 मूंग 7000-7400 एवरेज 6200-6800 बारिश की मूंग 6800-7500 उड़द बेस्ट 6800-7200 मीडियम 5500-6500 हलकी 3000-4000, कर्नाटक तुवर 7400-7600 निमाड़ी तुवर 6000-7000 सरसों 6000 राइडा 5800-5900 रुपये क्विंटल।
चना दाल 6050-6150 मीडियम 6250-6350 बेस्ट 6450-6550 मसूर दाल 7600-7700 बेस्ट 7800-7900 मूंग दाल 8950-9050 बेस्ट 9150-9250 मूंग मोगर 9500-9600 बेस्ट 9700-9800 तुवर दाल 8200-8300 मीडियम 9000-9100 बेस्ट 9500-9700 नई दाल 10000-10800 उड़द दाल 8600-8700 बेस्ट 8800-8900 उड़द मोगर 9200-9300 रुपये।