इजरायल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव
वे वहां स्मार्ट सिटी, नवाचार, शहरी विकास और सतत नगरीय प्रबंधन सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इजरायल का जल संरक्षण माडल विश्व में अग्रणी और अत्याधुनिक है। वे सम्मेलन के दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष चर्चा और सहयोग की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 08:00:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 08:03:43 PM (IST)
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव।HighLights
- तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन मुनी वर्ल्ड 2025 में होंगे शामिल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इजरायल में 15 जुलाई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मुनी वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। आयोजन में विश्वभर के बड़े शहरों के महापौर, वरिष्ठ अधिकारी और नगरीय प्रशासन से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पुष्यमित्र भार्गव देश के चुनींदा महापौरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सम्मेलन में भाग लेने के लिए छिंदवाड़ा में आयोजित महापौर परिषद सम्मेलन को पूर्ण कर इजरायल रवाना होंगे।
वे वहां स्मार्ट सिटी, नवाचार, शहरी विकास और सतत नगरीय प्रबंधन सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इजरायल का जल संरक्षण माडल विश्व में अग्रणी और अत्याधुनिक है।
वे सम्मेलन के दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष चर्चा और सहयोग की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।