नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर मेट्रो के सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक के हिस्से में मेट्रो दौड़ाने का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। अगस्त के पहले सप्ताह में इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा, जबकि अक्टूबर माह के अंत तक यहां कमर्शियल संचालन शुरू होने की संभावना है। गुरुवार को मेट्रो के प्रबंध निदेशक एस. कृष्ण चैतन्य ने इस मार्ग पर ट्रॉली निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की।
एमडी चैतन्य ने सुपर कॉरिडोर स्टेशन एससी-3 से रेडिसन चौराहे तक करीब 11 किमी लंबे ट्रैक और स्टेशनों का ट्रॉली निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस हिस्से में दो मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी द्वार पूरी तरह बन चुके हैं, जबकि अन्य पांच स्टेशनों पर एक-एक गेट तैयार हो चुका है। शेष चार स्टेशनों पर ढाई से तीन महीने में गेट निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।
उन्होंने मेघदूत गार्डन, विजय नगर, बापट, हीरा नगर, चंद्रगुप्त चौराहा, एमआर-10 और भौरासला चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सिविल और सिस्टम संबंधी प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। बुधवार को उन्होंने इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों, कांट्रैक्टर और कंसल्टेंट के साथ बैठक भी की।
इसके अलावा एमडी ने एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, छोटा गणपति, नगर निगम होते हुए बंगाली चौराहा तक प्रस्तावित रूट के स्टेशनों के चिन्हित स्थानों का भी दौरा किया।
अधिकारियों का मानना है कि अगस्त में ट्रायल और अक्टूबर में कमर्शियल संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। फिलहाल ट्रायल रन और संरचनात्मक तैयारियों को प्राथमिकता दी जा रही है।