नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Metro Rail)। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के खास मौके पर इंदौर में लोक परिवहन की नई इबारत लिखी जाएगी। इंदौरवासी गौरवान्वित हैं और फूले नहीं समा रहे, यह हो भी क्यों न जो आज प्रदेश की पहली मेट्रो इंदौर में चलेगी। साथ ही मंत्री की पहल पर ऐनवक्त पर स्टेशन के नाम बदले जाने से भी शहरवासी खुश हैं।
मेट्रोपालिटन अथॉरिटी का गठन होने में भले ही समय है, लेकिन आज से शहर में शुरू हो रही मेट्रो से इंदौर शहर को ‘मेट्रो’ सिटी के रूप में पहचान मिल जाएगी। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो निर्माण के दौरान जो गड्ढे व खराब सड़क जनता को कुछ समय के लिए तकलीफ दे रही थी।
आज जब उस पर बने ऊंचे पिलर पर मेट्रो द्रुतगति से दौड़ती है तो शहरवासी न सिर्फ गौरवान्वित हो रहे हैं बल्कि अपने विकसित शहर की बदलती तस्वीर को देख गर्व से कह रहे हैं कि देवी अहिल्या का इंदौर शहर अब मेट्रो सिटी बन गया है।
Indore Metro Rail: इंदौर आज से मेट्रो सिटी, एमपी की पहली मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी https://t.co/N4MsoQ05Js#Indore #IndoreMetro #MetroRail #IndoreCity #MadhyaPradesh #Naidunia pic.twitter.com/Nw155ur73Y
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 31, 2025
अभी भले सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर सीमित हिस्से में मेट्रो चलेगी, लेकिन अगले छह माह में जब मेट्रो कोच रेडिसन तक पहुंचेगी तो सैकड़ों यात्री उस स्टेशन पर मेट्रो के इंतजार के साथ स्वागत के लिए खड़े होंगे। आगामी वर्षों में इंदौर भी मुंबई व दिल्ली मेट्रो की तरह बदलाव देखेगा और इंदौर की यलो लाइन परिवहन की लाइफ लाइन बन जाएगी।