Indore Metro Train: मेट्रो के विश्राम स्थल पर पटरी के लिए बिछाए जा रहे स्लीपर
Indore Metro Train: गांधीनगर स्थित मेट्रो डिपो में कांक्रीट के स्लीपर बिछाने का काम शुरू हो गया है। यहां 28 लाइनें बिछाई जाएंगी।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sat, 04 Mar 2023 01:53:57 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Mar 2023 01:53:57 PM (IST)

Indore Metro Train: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गांधीनगर के मुहाने पर बन रहे 75 एकड़ के मेट्रो डिपो में गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। यहां पर पटरी बिछाने के लिए कांक्रीट के स्लीपर बिछाने का काम शुरू हो गया है। यहां 28 लाइनें बिछाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 25 किलोमीटर होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से पिछले सप्ताह ही पटरियां लाई गई हैं। अगस्त में ट्रायल रन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।
अधिकारियों के अनुसार ट्रायल रन के लिए डिपो का काम तेजी से पूरा करना होगा। मई के अंत में कोच आ जाएंगे। उन्हें डिपो में रखा जाएगा। इसके लिए डिपो तैयार होना जरूरी है। यहां बेलास्ट बिछाने का काम तीन दिन पहले शुरू हो गया था। शुक्रवार से स्लीपर बिछाने शुरू कर दिए हैं। पटरियां भी आ गई हैं।
गांधी नगर मेट्रो स्टेशन पर डाली जा रही हैं तीन लाइनें
स्लीपरों के सेट होने के बाद पटरी बिछाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यहां 28 लाइनें रहेंगी। रात को यहां मेट्रो ट्रेनें खड़ी रहेंगी। उनका रखरखाव और निरीक्षण भी होगा। इसके लिए गांधी नगर मेट्रो स्टेशन पर तीन लाइनें डाली जा रही हैं। दो से ट्रेन कारिडोर पर चलेगी, जबकि तीसरी से डिपो में आएगी-जाएगी।
एक से तीन मिनट में ट्रेन
जानकारी के अनुसार 31.5 किमी का ट्रैक पूरा होने के बाद 28 ट्रेनें चलेंगी। स्टेशनों की दूरी के अनुसार एक से तीन मिनट में ट्रेन स्टेशन पर पहुंचेगी। जमीन से ऊंचाई पर बना मेट्रो ट्रैक भले ही दिखने में छोटा लगता है, लेकिन इस पर एक साथ दो ट्रेनें चल सकेंगी, वहीं दोनों ट्रेनें ट्रैक पर ही एक दूसरे को क्रास कर सकेंगी। ऐसा नहीं होगा कि एक ट्रेन स्टेशन पर हो, तभी ही दूसरी उसे क्रास कर सके।