अब इंदौर मेट्रो में सफर के लिए देना होगा 15 रुपये किराया, जानें क्या है ताजा अपडेट
अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 50 फीसद की छूट मिलेगी। पिछले एक सप्ताह तक यात्रियों को किराए में 75 फीसद की छूट दी जा रही थी। इंदौर में मेट्रो शुरू हुए 14 दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार तक पिछले 13 दिनों में मेट्रो में दो लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया है।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Sun, 15 Jun 2025 03:50:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Jun 2025 03:50:53 PM (IST)
इंदौर मेट्रो में सफर के लिए देना होगा 15 रुपये किरायानईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर मेट्रो में सफर के लिए आज से यात्रियों को दो स्टेशनों के बीच सफर के लिए 10 रुपये और पांच स्टेशनों तक सफर के लिए 15 रुपये चुकाने होंगे। अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 50 फीसद की छूट मिलेगी। पिछले एक सप्ताह तक यात्रियों को किराए में 75 फीसद की छूट दी जा रही थी। इंदौर में मेट्रो शुरू हुए 14 दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार तक पिछले 13 दिनों में मेट्रो में दो लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया है। इंदौर से उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट-
- 15 से 20 मिनट में चल रही एक मेट्रो
- फिलहाल सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों स्टेशन पर हर 15-20 मिनट में एक मेट्रो चलाई जा रही है।
अब इतने लोगों ने किया सफर
- 31 मई : 25,000 से ज्यादा
- 1 जून : 26,803
- 2 जून : 16,071
- 3 जून : 19,701
- 4 जून : 20,534
- 5 जून : 21,179
- 6 जून : 19,215
- 7 जून : 19,798
- 8 जून : 18,087
- 9 जून : 4,022
- 10 जून : 3,350
- 11 जून : 3,159
- 12 जून : 2,555
- 13 जून : 2,364
- 14 जून : 2,518
- कुल : 2,04,356
सबसे ज्यादा यात्रियों का सफर
1 जून को 26,803
सबसे कम यात्रियों का सफर
8 जून 18,087
15 जून से किराए की नई दर
- 50 फीसद छूट के साथ अगले एक सप्ताह के लिए किराए की दरें
- दो स्टेशनों के बीच सफर : 10 रुपये
- पांच स्टेशनों के बीच सफर : 15 रुपये
- गांधीनगर (रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन) से बैठकर पांच स्टेशनों का सफर कर पुनः इसी स्टेशन पर लौटने पर : 30 रुपये
- 1 से 7 जून : निशुल्क मिली यात्रा
- 8 से 14 जून : 75 फीसद की छूट (5 रुपये, 8 रुपये)
- 15 से 21 जून : 50 फीसद की छूट (10 रुपये, 15 रुपये)
- 22 जून के बाद : 25 फीसद की छूट
इसे भी पढ़ें... 'अलग रह रही पत्नी भरण-पोषण राशि की हकदार नहीं', जबलपुर फैमिली कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें पूरा मामला