Indore News: गांधी जयंती पर 30 साहित्यकारों और समाजसेवियों का होगा सम्मान
Indore News: श्री साहित्य सभा के स्थापना दिवस पर 2 अक्टूबर को 30 साहित्यकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Sat, 23 Sep 2023 02:50:32 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Sep 2023 02:50:32 PM (IST)
गांधी जयंती पर 30 साहित्यकारों और समाजसेवियों का होगा सम्मानHighLights
- साहित्यकारों और समाजसेवियों का होगा सम्मान
- प्रीतमलाल दुआ सभागृह में होगा आयोजन
- दो अक्टूबर को होगा कार्यक्रम
Indore News इंदौर। श्री साहित्य सभा के स्थापना दिवस पर 2 अक्टूबर को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में 30 साहित्यकारों और समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 से 4 बजे आयोजित होगा।
संस्थापक चकोर चतुर्वेदी और अध्यक्ष अशोक दिवेदी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महंत होंगे। सचिव संतोष त्रिपाठी एवं किरण पांचाल ने बताया कि कार्यक्रम में 30 साहित्यकारों एवं समाज सेवियों को प्रतिक चिन्ह एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।
इन्हें मिलेगा सम्मान
डा बीना सिंह रागी छत्तीसगढ़, डा रामलाल प्रजापति महू, शंकर कलाकार महू, डा चन्दादेवी स्वर्णकार जबलपुर, डा राखी राजेन्द्र रज्जो जबलपुर, डा रविन्द्र नारायण पहलवान इन्दौर, डा योगेन्द्रनाथ शुक्ल, डा प्रतापसिंह सौढी इन्दौर, डा शरद पंडित, ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश पचौरी, राधेश्याम शर्मा देवास, रामचन्द्र दुबे, डा मुकेश कबीर भोपाल, डा राकेश वर्मा हैरत भोपाल, डा राजेन्द्र गट्टानी भोपाल, डा शशिकला निगम इन्दौर, डा सुरेखा भारती इन्दौर, डालिला मोरे धूलधोये इन्दौर, प्रवीण जोशी इन्दौर, राजेंद्र चौहान भारती शिवपुरी शामिल रहेंगे।
कोषाध्यक्ष डा दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन राजकोट की साहित्यकार डा भावना सावलिया करेंगी।