इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के रेती मंडी और महू के मिलिट्री एरिया के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनने की उम्मीद जागी है। पीडब्ल्यूडी को इन दोनों क्रॉसिंगों की याद आई है और अब वह वहां ओवरब्रिज बनाने की तैयारी शुरू कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। यदि सरकार ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से ले लिया, तो प्रदेश के आगामी पूरक बजट में उन्हें मंजूरी मिल सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि रेलवे इन दोनों क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति पहले ही दे चुका है। लेकिन राज्य सरकार की बेरुखी के कारण अब तक उन्हें मंजूरी नहीं मिल पाई है। अब पीडब्ल्यूडी की ब्रिज सेल ने दोनों महत्वपूर्ण रेल ओवरब्रिजों की सुध ली है। ब्रिज नहीं होने के कारण बार-बार क्रॉसिंग बंद होता है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र नगर रेती मंडी के पास समपार फाटक नंबर 254 और महू में समपार फाटक नंबर 258 पर ब्रिज बनाने की योजना सरकार को भेजी गई है। यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए पहले राज्यस्तरीय फाइनेंस कमेटी के पास जाएगा और वहां से स्वीकृति के बाद उसे राज्य के पूरक बजट में शामिल किया जाएगा।
रेती मंडी का ब्रिज चार लेन बनाएंगे
पीडब्ल्यूडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंदौर के रेती मंडी क्रॉसिंग पर चार लेन और महू के क्रॉसिंग पर दो लेन ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। दोनों ब्रिजों के निर्माण पर क्रमशः 26 करोड़ और 11 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। ब्रिज निर्माण में रेलवे से भी लागत भागीदारी की जाएगी। रेल लाइन और क्रॉसिंग तक के हिस्से में ब्रिज निर्माण रेलवे अपने खर्च पर करवाकर देगा, बाकी हिस्सा व भुजाएं पीडब्ल्यूडी बनवाएगा। मंजूरी मिलने पर पीडब्ल्यूडी टेंडर बुलवाकर 2021 में काम शुरू करेगा और करीब डेढ़-दो साल में दोनों ब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे।