Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को फिनाइल की गोली खाने पर स्वजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।छात्र की हालत ठीक है।उसने स्वजन की ओर से काम करने का दबाव बनाने पर गोली खाने की बात कही है।छात्र के पिता के संसद सदस्य शंकर लालवानी की गाड़ी चलाने की बात सामने आई है, हालांकि मामले में लालवानी का कहना है कि वे परिवार को जानते जरूर हैं, लेकिन छात्र के पिता उनकी गाड़ी नहीं चलाते हैं।प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
पलासिया थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार को बीस वर्षीय सुजल पुत्र विजय सिंह निवासी उत्कर्ष विहार अपार्टमेंट को सुबह करीब साढ़े बारह बजे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पिता ने घर पर उसे काम नहीं करने को लेकर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर उसने बाथरूम में रखी फिनाइल की तीन गोलियां खा ली थी।
छात्र की हालत ठीक है।छात्र के पिता अपार्टमेंट में रहने वाले नितिन चौरसिया के यहां ड्रायवर हैं, हालांकि स्वजन ने कहा कि पार्ट टाइम में संसद सदस्य लालवानी की गाड़ी भी छात्र के पिता चलाते हैं।इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।बाद में लालवानी ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वे परिवार को जानते जरूर है मगर छात्र के पिता उनकी गाड़ी नहीं चलाते हैं।
लालवानी ने किया खंडन - लालवानी ने कहा कि वाट्सएप पर हमारे बंगले में युवक के जहर खाने की भ्रामक जानकारी चल रही है। हमारे मकान के पास उत्कर्ष विहार कालोनी का गेट है, जहां यह परिवार चौकीदारी करता है। इसका हमारे घर से कोई संबंध नहीं है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम संस्था घोटाले में अध्यक्ष पर केस
इंदौर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था जमीन घोटाले में हीरानगर पुलिस ने संस्था के बहिर्गामी अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी (तेजाजीनगर) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। आरोपित पर संस्था की जमीन खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक उपअंकेक्षक (सहकारिता) आशीष सेठिया की जांच रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। त्रिवेदी पर आरोप है कि संस्था के हक की जमीन को 14 लोगों को नियम विरुद्ध बेच कर रजिस्ट्री कर दी। उक्त जमीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम से लीज पर मिली थी। इस भूमि पर सुयश विहार के नाम से कालोनी विकसित की गई थी।