Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आगामी शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम एसजीएसआइटीएस के सभागृह में आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने निर्देश दिए कि जिले में नए शैक्षणिक सत्र में सभी शासकीय स्कूलों में न्यूनतम 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। इसके लिए स्कूलवार कार्ययोजना तैयार बनाई जाए। इसका समय-समय पर मूल्यांकन भी करें। इसके साथ ही गत वर्ष के परीक्षा परिणामों की गहनता से समीक्षा कर सूची तैयार करें। इसमें बाटम पांच में आने वाले स्कूलों के प्राचार्यो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी शासकीय स्कूलों में अभियान चलाकर रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली और पंखें की पर्याप्त व्यवस्था रहे। स्कूलों में डस्टबिन, पीने के पानी और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।
कलेक्टर ने बैठक में परीक्षा परिणाम में उदासीनता और लापरवाही दिखने पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेटमा के प्राचार्य को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास और सहायक संचालक पूजा सक्सेना सहित जिले के लगभग डेढ़ सौ से अधिक हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने शैक्षणिक तथा प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में प्राचार्यों से सीधा संवाद किया। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में इस तरह का शैक्षणिक वातावरण तैयार करें, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो। शैक्षणिक कार्य में किसी भी तरह कि लापरवाही और उदासीनता न बरती जाए।