इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। मच्छी बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को भी नगर निगम की गाड़ियां अनाउंसमेंट कर लोगों से बाधक निर्माण हटाने को कहेंगी। मकानों पर लाल निशान लगने के बाद गुरुवार को भी अनाउंसमेंट किया गया था।
उक्त हिस्से में 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, जिसका मेन कैरेज-वे बन चुका है। अब दोनों तरफ पानी, सीवरेज और स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने के साथ फुटपाथ बनाए जाना हैं। पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों को बाधाएं हटाने से पहले तीन दिन तक अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए थे। रोड के एक तरफ 124 और दूसरी तरफ 61 बाधक निर्माणों के हिस्से तोड़े जाना हैं। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि दोनों तरफ एक से छह फीट तक के हिस्से ही टूटना हैं। पहले भी क्षेत्र के लोगों ने चौड़ीकरण में स्वेच्छा से खुद बाधाएं हटाई थीं।
इस बार भी उद्घोषणा कर लोगों से सहमति के आधार निर्माण हटाने को कहा जा रहा है। अनाउंसमेंट का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा। उसके बाद लोगों को और वक्त देने पर निगमायुक्त फैसला लेंगी। नगर निगम चाहता है कि बगैर रिमूवल अमला, पोकलेन मशीन या बुलडोजर का इस्तेमाल किए बगैर बाधाएं हट जाएं। मशीनों के प्रहार से मकानों को ज्यादा नुकसान होता है।
रिवर फ्रंट के लिए हटेगी बस्ती
मच्छी बाजार क्षेत्र में सरस्वती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नदी किनारे बस्ती भी हटाई जाना है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने बस्ती का सर्वे भी पूरा कर लिया है। कुल 127 परिवारों को निगम बड़ा बांगड़दा में बने फ्लैटों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।