Indore Murder News: पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
प्रापर्टी के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, नींद से उठाकर पत्नी और मां के सामने मारकर भागा बड़ा भाई।
Publish Date: Sun, 19 May 2024 10:31:03 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 May 2024 05:44:40 PM (IST)
भाई ने की भाई की हत्याHighLights
- भाई ने की भाई की हत्या
- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
- बाणगंगा थाना क्षेत्र का मामला
Indore Murder News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रापर्टी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।आरोपित शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। शनिवार को पुन: शराब पीकर आया और छोटे भाई को नींद से जगाया। पत्नी और मां के सामने उसकी पिटाई की और सीने में चाकू घोंप कर फरार हो गया।
घटना बाणगंगा थाना अंतर्गत कालिंदी गोल्ड सिटी की शनिवार रात करीब 11 बजे की है। आरोपित कमलेश खरे निवासी स्कीम-78 ने छोटे भाई आशीष रामचंद्र खरे की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक आशीष पत्नी बबीता और मां चंद्रकला के साथ घर में सो रहा था। कमलेश शराब पीकर आया और गालियां देने लगा।
जोर जोर से दरवाजा बताया तो आशीष बाहर आया। आशीष की पिटाई करते हुए एक खाली प्लाट तक ले गया। बबीता ने बचाने की कोशिश की लेकिन उसको लात मार दी। आरोपित ने आशीष के सीने में चाकू घोंपा और दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। स्वजन व पुलिसकर्मियों ने आशीष को अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। बबीता ने पुलिस को बताया कमलेश भी पहले कालिंदी गोल्ड सिटी में ही रहता था।
उस मकान पर 12 लाख रुपये का ऋण है। कमलेश किस्तें भी नहीं भरता था और मकान भी हथियाना चाहता था। विवाद होने लगा तो कमलेश स्कीम-78 में रहने लगा। बीच-बीच में आकर झगड़ा करता था। बबीता ने थाने में शिकायतें भी की थी।
पुलिस ने मां चंद्रकला से पूछताछ की तो बताया वह कमलेश के पास ही रहती थी। पांच दिन पूर्व ही विवाद करने के कारण आशीष के पास आई थी। रात को लगा कमलेश उससे बातचीत करने आया है।