Indore News: समाज की गेट टू गेदर पार्टी में सीजीएसटी अफसर की हार्ट अटैक से मौत
Indore News: इंदौर के एक होटल में चल रही थी पार्टी, देर रात होटल से निकलते समय हुई घबराहट और निढाल होकर गिर पड़े।
By Mukesh Mangal
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 09:14:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jan 2024 09:14:27 PM (IST)

Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। गेट टू गेदर पार्टी में शामिल हुए सीजीएसटी अफसर की साइलेंट अटैक से मौत हो गई।अफसर विजय नगर की सितारा होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। विजय नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी करवाया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सिलिकान सिटी निवासी 36 वर्षीय मनीष हरीशचंद्र मीणा हैं। रिश्तेदार नागेंद्र मीणा के मुताबिक, गुरुवार को सयाजी होटल में मीणा समाज की गेट टू गेदर पार्टी आयोजित की गई थी। देर रात तक चली पार्टी में 31 लोग शामिल हुए थे। रात करीब एक बजे पार्टी समाप्त हुई और जैसे ही बाहर निकले मनीष को घबराहट होने लगी। इस पर वे सीढ़ियों पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद बेहोश होकर निढाल होकर गिर गए। साथी अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टर ने म़ृत बता दिया।
![naidunia_image]()
सीजीएसटी में आफिस सुप्रिंटेंडेंट थे
टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, मीणा माणिकबाग स्थित सीजीएसटी में आफिस सुप्रिंटेंडेंट थे। शुक्रवार को पीएम के बाद उनका शव शंकर विहार मालवीय नगर जयपुर लेकर रवाना हो गए।
बाथरूम में गिरने से मौत
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित बड़ी भमोरी निवासी 46 वर्षीय ब्रजेश ठाकुर की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के मुताबिक, स्वजन ने बताया कि ब्रजेश को पूर्व में भी दो बार अटैक आ चुका है।
निगम वाहन की टक्कर से मौत
इंदौर। राऊ बायपास पर नगर निगम के वाहन की टक्कर से मिस्त्री की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, नेहरू नगर निवासी जगदीश अंबाराम ओसारी साथी पूना के साथ बाइक से जा रहा था। पीछे से आए निगम के वाहन ने टक्कर मार कर गिरा दिया।