नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पश्चिम रेलवे ने बुधवार से इंदौर रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। (69212) इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन 10 मिनट पहले यानी 8.10 बजे रवाना होगी। इसी तरह (69214) इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन 35 मिनट पहले यानी सुबह 10.35 बजे रवाना होगी। इनके अलावा (19302) यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस ट्रेन 10 मिनट पहले सुबह 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
(11703) रीवा-महू एक्सप्रेस ट्रेन पांच मिनट पहले यानी दोपहर 2.15 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शांति एक्सप्रेस पांच मिनट पहले सुबह 5.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। पटना-इंदौर एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 2.25 बजे, जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले सुबह 6.20 बजे आएगी।
लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 12.15 बजे, कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले तड़के 4.30 बजे, शिप्रा एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 12.15 बजे, भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 9.05 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इंदौर में जोन स्तर पर होने वाले विकास काम और अन्य काम के बिलों को समय सीमा में तैयार करें और इन्हें मुख्यालय भेजें। बेवजह बिलों को लंबित रखने वालों अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। जोन में जहां-जहां पेवर ब्लाक लगाने की आवश्यकता है, वहां इन्हें लगवाएं।
यह निर्देश निगमायुक्त शिवम वर्मा ने मंगलवार को सभी विभागों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों के निराकरण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। कम से कम 85 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण तो होना ही चाहिए।
वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर बेहतर काम करने पर जोन चार के जोनल अधिकारी आनंद रैदास और जोन एक के जोनल अधिकारी अतिक खान की प्रशंसा भी की। बैठक के दौरान भवन अनुज्ञा शाखा की समीक्षा में पता चला कि कई जोन में भवन अनुज्ञा से जुड़े प्रकरण लंबित हैं। इस पर जोन तीन, छह, दस, 12, 15, 17 के भवन निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निगमायुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों से अपने-अपने जोन क्षेत्र में सीटीपीटी व यूरिनल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी कहा। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभाग प्रमुख, सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे।