Indore News : डेमू ट्रेन को पैसेंजर के रूप में चलाने की मांग, केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र
Indore News : इंदौर महू रेल यात्री संघ ने कहा- इंदौर-महू के बीच यात्रियों को पहले 10 रुपये लगते थे अब 30 रुपये लग रहे।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 19 Jun 2022 02:31:13 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jun 2022 02:31:13 PM (IST)

Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर महू रेल यात्री संघ ने महू से रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को पैसेंजर के रूप में चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि रेलवे महू से इंदौर सेक्शन के बीच रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को नुकसान हो रहा है। जबकि इंदौर से उज्जैन के बीच में मेमू ट्रेन को पैसेंजर के रूप में चलाया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
यात्री संघ के अनिल ढोली ने बताया कि रतलाम मंडल दो ट्रेनों को चलाने में अलग अलग रणनीति अपना रहा है। एक तरफ तो इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ डा. आंबेडकर नगर महू से इंदौर होते हुए रतलाम तक चलने वाली डेमू ट्रेन को अभी भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहा है। यह यात्रियों के साथ अन्याय है। रोजाना हजारों लोग महू से इंदौर आते हैं। ऐसे में अब उन्हें महू से इंदौर के बीच में 30 रुपये तक का किराया देना होता है। जबकि पहले यह किराया मात्र 10 रुपये था। ऐसे में लोगों को नुकसान हो रहा है। महंगाई से पहले ही जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इसलिए इस ट्रेन को पहले की तरह ही पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जाए।
इंदौर-महू के बीच रोजाना आठ हजार यात्री करते हैं सफर - ढोली ने बताया कि महू से रोजाना करीब आठ हजार लोग इंदौर आते हैं। जो छोटी मोटी नौकरी करते हैं। ऐसे में माह के 1800 रुपये का भाड़ा देना उनके साथ अन्याय है। ढोली ने बताया कि महू से ओंकारेश्वर के बीच में रेलवे द्वारा एक ट्रेन का संचालन किया जाता है। इसमें नाममात्र के यात्री ही सफर करते है जिससे रेलवे को घाटा हो रहा हैै। इस ट्रेन को बंद किया जाना चाहिए।