
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर समाज के लोगों द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर इंदौर-पटना ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई। इसके साथ पश्चिमी बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का ठहराव बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर देने और इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन तथा इंदौर से दरभंगा नई ट्रेन चलाने की भी मांग की गई।
इंदौर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में लाखों पूर्वांचलवासी रहते हैं। वर्तमान में चल रही इंदौर-पटना ट्रेन में यात्रियों के भारी दबाव तथा लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण अपने पैतृक स्थानों तक जाने में इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में पिछले कई सालों से इंदौर-पटना ट्रेन का फेरा बढ़ाने तथा दरभंगा या भागलपुर तक बढ़ाने की मांग की जाती रही है। इस संदर्भ में एक बार फिर स्थानीय रेल अधिकारियों को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर इंदौर पटना ट्रेन को सातों दिन चलाने, इसे भागलपुर तक बढ़ाने तथा इस ट्रेन का ठहराव बक्सर एवं आरा में करने की मांग की गई। साथ ही इंदौर गुवाहाटी ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग भी उठी। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के महासचिव केके झा ने कहा कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी अनेक बार संबंधित रेल मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा गया है पर उनकी मांगों का अब तक निराकरण नहीं किया गया है।
तिब्बती नागरिकों पर हो रहे मानवाधिकारों के हनन को रोकने के लिए प्रदर्शन
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। चीन द्वारा तिब्बती नागरिकों पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में इस दिन को आक्रोश दिवस के रूप में मनाया गया। शहर में गौरी पटेल नगर स्थित बाजार में धरना प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में तिब्बती समुदाय पर हो रहे मानवाधिकारों के हनन को लेकर चीनी नीति के खिलाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
अर्पित ने कहा कि दुनिया आज चीन की हरकतों से परेशान है। कोविड जैसी महामारी फैलाकर विश्व को संकट में डालना भी चीन के सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा रहा है। चीन विस्तारवादी नीतियों के चलते तिब्बत पर कब्जा कर उनके नागरिकों पर मानवाधिकारों का हनन लगातार कर रहा है। चीन की दादागीरी के खिलाफ अब विश्व के महाशक्तियों को विचार करना होगा तथा पीड़ित राष्ट्रों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रांत महामंत्री सविता पटेल ने किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हरिशंकर पटेल, महेंद्र चौधरी, सतीश चौहान, सियानंद चौधरी, गीताबाई चौधरी, अनिल चौधरी, चंद्रप्रकाश भठिजा, कमल चौहान, सूरज चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यहां 788 लोगों ने हस्ताक्षर किए।