Video: इंदौर के विजय नगर थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों में लगी आग
Indore News: अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आया, पहले भी इंदौर के एमजी रोड थाना परिसर में हुआ था ऐसा अग्निकांड।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 26 Feb 2023 11:50:01 AM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Feb 2023 01:46:20 PM (IST)
Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के विजय नगर थाना परिसर में वर्षों से जब्त किए सैकड़ों वाहन रखे हुए हैं। रविवार सुबह इनमें अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी अभी इसका कारण सामने नहीं आया है। आग से थाने में भगदड़ मच गई और जवान आग बुझाने की मशक्कत में जुट गए।
आग लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद आग बुझाने में जुट गए। आग देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने यातायात को दुरुस्त रखने के लिए मैदान संभाला और लोगों को वहां से हटाया। इंदौर के एमजी रोड थाने में भी पहले ऐसी घटना हो चुकी है। वहां जब्ती के वाहनों में आग लगी थी।