इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Indore News। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी मच्छी बाजार क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत बाधक निर्माण हटाने के लिए मंगलवार से संसाधन उपलब्ध कराएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर ब्रेकर, पोकलेन मशीन और मजदूरों को मच्छी बाजार भेजा जाएगा। इन संसाधनों की मदद लेकर मकान मालिक अपनी संपत्ति के चिन्हित हिस्सों को तुड़वा सकेंगे।
स्मार्ट सिटी कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी मंगलवार सुबह से मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि चार-पांच मकान मालिकों ने पहले ही अपने मजदूर और संसाधन लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी है, लेकिन बचे अन्य लोगों ने आग्रह किया था कि उन्हें नगर निगम संसाधन उपलब्ध करवा दे, तो वे बाधाएं हटाने को तैयार हैं। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि मच्छी बाजार क्षेत्र के 600 मीटर लंबे हिस्से में रोड चौड़ीकरण के तहत 185 मकानों के बाधक हिस्से हटाए जाना हैं। रोड के एक तरफ 161 और दूसरी तरफ 24 बाधाएं हटना हैं।
आयुक्त ने भी दिशा-निर्देश दिए हैं कि रिवर साइड रोड प्रोजेक्ट के तहत जिस तरह साउथ तोड़ा के लोगों ने खुद निर्माण तोड़ने की पहल की है, वैसी ही पहल यदि मच्छी बाजार क्षेत्र के लोग भी करें, तो उन्हें पूरा सहयोग किया जाए। पर्याप्त समय और संसाधन देने के बावजूद यदि कोई संपत्ति स्वामी नगर निगम को सहयोग नहीं करे, तो रिमूवल अमला भेजकर उसके मकान का बाधक हिस्सा तोड़ा जाए। चौड़ीकरण के तहत निर्माणों के 1 से 6 फीट हिस्से तोड़े जाएंगे। उसके बाद वहां सीवरेज-पानी की लाइन बिछेगी और फुटपाथ बनाया जाएगा।