Indore News: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पातालपानी और कालाकुंड के बीच पहाड़ियों के बीच पसरे प्राकृतिक नजारे निहारने के लिए इंदौर को एक बार फिर तैयार हो जाना चाहिए। संभव है कि अगले माह से यहां झरनों, पहाड़ों के बीच से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन दौड़ने लगे। हालांकि, इसके लिए अगस्त तक की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है, किंतु वर्षों की प्रतीक्षा के बीच अब कुछ और सप्ताह की प्रतीक्षा बहुत अधिक नहीं है।
दरअसल, महू के बजाय पातालपानी से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का रखरखाव पूरा कर लिया गया है और पिट लाइन भी तैयार हो चुकी है। अगले माह से सप्ताह में तीन दिन (शुक्र, शनि, रवि) ट्रेन का संचालन हो सकता है। पर्याप्त संख्या में यात्री मिले तो बाद में सातों दिन ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी लंबे रेल रूट पर ट्रेन चलेगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। महू से पातालपानी के बीच 5.5 किमी हिस्से में गेज परिवर्तन कार्य के कारण पुरानी लाइन हटा दी गई है।
सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि रेलवे द्वारा ट्रेन की घोषणा करने के बाद हम इंदौर से पातालपानी तक बस सेवा शुरू करेंगे, ताकि पर्याप्त यात्री ट्रेन का सफर करने के लिए पहुंच सकें। पहले सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को सिटी बस चलाई जाएगी।
पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षाकाल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेनें चालू रखी गईं।
हेरिटेज ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी है। कुछ मसले और हैं, जिन्हें जल्द दूर कर ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। आगामी माह तक ट्रेन चलाने की योजना बना रहे हैं। - रजनीश कुमार, डीआरएम, रतलाम मंडल