Indore News: छतों से सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक
Indore News: शहरों के साथ कस्बों में भी बढ़े सौर उर्जा उत्पादन। सौर ऊर्जा समय की मांग है। स्मार्ट व क्लीन सिटी इंदौर में इसकी अपार संभावनाएं है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 16 Jan 2024 03:01:17 PM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jan 2024 03:01:17 PM (IST)
छतों से सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक Indore News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार शहर में सौर ऊर्जा (रूफटॉप सोलर नेट मीटर) से बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए सोमवार को पोलोग्राउंड सभागार में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार ने कहा कि सौर ऊर्जा समय की मांग है। स्मार्ट व क्लीन सिटी इंदौर में इसकी अपार संभावनाएं है। इसके लिए सभी को प्रयास करना है, इसमें विभागीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, उपभोक्ता, व्यापारी, उद्योगपति, शासकीय कर्मचारी आदि शामिल है।
मालवा व निमाड़ में जो कि पश्चिम क्षेत्र वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है इसमें अब तक कुल 10,650 स्थानों रूफ टाप
सोलर प्लांट लगें हैं व इन्हें नेट मीटरिंग से जोड़ा गया है।बिजली कंपनी की माने तो हर माह घर व संस्थानों की छतों पर लगे सोलर पैनल से चार से साढ़े चार करोड़ रुपये मूल्य की बिजली तैयार हो रही है।छह महीने में करीब छह हजार आवेदन बिजली कंपनी में पहुंचे हैं।
इंदौर शहर का आंकड़ा ले तो
इंदौर में कुल 6300 स्थानों पर सोलर पैनल लगकर नेट मीटरिंग से जुड़ चुके हैं।इंदौर दोनों संभागों में सबसे आगे हैं। इसके बाद उज्जैन दूसरे नंबर पर है। बिजली कंपनी ने निर्देश दिए हैं कि सोलर नेट मीटरिंग के आवेदनों को तुरंत मंजूरी देने में देरी न हो।साथ ही अन्य कस्बों और शहरों में भी उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस संबंध में शासन की योजनाओं और लाभ की जानकारी दी जाए। बैठक में अधीक्षण यंत्री मुख्यालय श्री आरएस तोमर, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, कार्यपालन यंत्रीगण सर्वश्री डीके तिवारी, विनय प्रताप सिंह, रामलखन धाकड़, योगेश आठनेरे, श्रीकांत बारस्कर के साथ ही मीटरीकरण व सौर ऊर्जा पैनल्स विक्रय से जुड़ी