.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। चार से आठ मई के बीच बीएलओ को मतदाता के घर मतदाता पर्ची पहुंचानी होगी। इस दौरान किसी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती है, तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचीत कर सकता है। सूचना देने वाले मतदाता को मूवी के दो फ्री टिकिट दिए जाएंगे। सूचना 10 मई तक दर्ज कराई जा सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदाता तक उसकी मतदाता सूची प्रविष्ठी की जानकारी एवं मतदान केंद्र का वितरण दर्शाते हुए मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जाना है। बीएलओं द्वारा मतदाता के घर पर जाकर पर्ची उपलब्ध कराना होगी। इंदौर जिले में 27.95 लाख से अधिक मतदाता पर्ची का वितरण चार से आठ मई के बीच होगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि यदि जिले में मतदाता को निर्धारित अवधि में मतदाता सूचना पर्ची नहीं मिलती है, तो वह इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दे सकते हैं। मतदाता अपना नाम, मोबाइल नंबर, विधानसभा क्षेत्र व मतदान केंद्र की जानकारी के साथ अपनी शिकायत व्हाटसएप अथवा दूरभाष पर दर्ज करा सकते हैं।
मतदाता पर्ची नहीं मिलने पर व्हाटसएप नम्बर 9399338398 या लेण्डलाईन नम्बर 0731-2470104, 0731-2470105 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। वही सूचना देने वाले मतदाताओं को शहर के सीनेमाघर में फिल्म देखने के लिए टिकट पुरुस्कार के रूप में दिए जाएंगे।